जिसे माना गया हार्दिक का रिप्लेसमेंट, उसका चंद मैचों में खत्म हुआ करियर, अब तो रोहित-गंभीर ने भी किया संन्यास को मजबूर

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट में अक्सर नए उभरते खिलाड़ी सामने आते रहते हैं। इस बीच कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया के भविष्य के सुपरस्टार के रूप में देखा जाता है। ऐसा ही एक खिलाड़ी था जिसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
hardik pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट में अक्सर नए उभरते खिलाड़ी सामने आते रहते हैं। इस बीच कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया के भविष्य के सुपरस्टार के रूप में देखा जाता है। ऐसा ही एक खिलाड़ी था जिसे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था, लेकिन उसका करियर कुछ ही मैचों में खत्म हो गया। लगतार फ्लॉप के चलते इस क्रिकेटर ने टीम में अपनी जगह मुश्किल में डाल दी है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....

हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट का खत्म हुआ करियर!

क्या Hardik Pandya ऑस्ट्रेलिया हो सकते हैं रवाना ?  

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अब तक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी और टीम में अपनी जगह पक्की की। हालांकि, कुछ समय पहले तक 31 वर्षीय खिलाड़ी को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था। यह क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कहर ढाने की क्षमता रखता है। लेकिन अब लगातार खराब प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस क्रिकेटर का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। 

टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 31 वर्षीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए उन्होंने साल 2024 में अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से बड़ा प्रभाव डाला। इसकी वजह से ही उनकी तुलना धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से की जा रही थी। इस दौरान उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया था। लेकिन अब शिवम दुबे ने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते अपनी जगह खतरे में डाल दी है। दरअसल, भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण जारी है। 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मैच खेला गया। 

रणजी ट्रॉफी में हुए फ्लॉप 

शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद शिवम दुबे बिना खाता खोले ही आउट हो गए। दूसरी पारी में भी उनका बल्ला खामोश रहा और बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा दिया। अगर उनके पिछले दस मैच के प्रदर्शन की बात की जाए तो इस दौरान वह दो ही अर्धशतक जड़ पाए हैं। इन मैच की 11 पारियों में शिवम दुबे 265 रन बनाने में ही सफल रहे। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की इन 6 टीमों ने किया अपने कप्तान का ऐलान, लेकिन अभी भी इन 4 टीमों के लीडर का नाम अनाउंस होने का है इंतजार

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..... अभिषेक शर्मा में आई ट्रेविस हेड की आत्मा, 42 गेंदों पर शतक जड़ हिलाई दुनिया

hardik pandya Ranji trophy Shivam Dube