WPL में सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट का ऐलान, इन 70 प्लेयर्स को फ्रेंचाइजियों ने बनाया अपनी टीम का हिस्सा

Published - 28 Nov 2025, 10:03 AM | Updated - 28 Nov 2025, 10:05 AM

WPL Auction

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को राजधानी दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस बार के ऑक्शन में कई महिला खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों की बोली लगाई तो कई ऐसी भी रहीं जिन्हें बड़ी मुश्किल से कोई खरीदार मिल पाया। भारत को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप जिताने वाली दीप्ति शर्मा मेगा ऑक्शन 2026 (WPL Auction) की सबसे महंगी और डब्ल्यूपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं।

उन्हें यूपी वॉरियर्स ने आरटीएम का उपयोग करते हुए 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा। जबकि मुंबई ने अमेलिया केर को वापस पाने के लिए 3 करोड़ रूपये लुटा दिए। चलिए आपको बताते हैं कि डब्ल्यूपीएल (WPL Auction) में सोल्ड हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट के बारे में और किन फ्रेंचाइजी ने उन्हें कितने में खरीदा है।

मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ियों पर लगाया दांव

महिला प्रीमियर लीग में दो खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में अमेलिया केर को 3 करोड़ रूपये में खरीदा था, जो कि काफी हैरानी भरा फैसला लगा। हालांकि, शबनम इस्माइल को केवल 60 लाख रूपये में खरीदना मुंबई के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने पहले भी एमआई का प्रतिनिधित्व किया है। बता दें कि, एमआई ऑक्शन में केवल उन्हीं खिलाड़ियों में दिलचस्पी दिखा रही थी जो पहले उनके दल का हिस्सा रह चुके हैं।

नैट सिवर-ब्रंट (3.5 करोड़), हरमनप्रीत कौर (2.5 करोड़), हेली मैथ्यूज (1.75 करोड़), अमनजोत कौर (1 करोड़), जी कमलिनी (50 लाख), अमेलिया केर (3 करोड़), शबनम इस्माइल (60 लाख), संस्कृति गुप्ता (20 लाख), सजीवन सजना (75 लाख), राहिला फिरदौस (10 लाख), निकोला कैरी (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), त्रिवेणी वशिष्ठ (20 लाख), नल्ला रेड्डी (10 लाख), सायका इशाक (30 लाख), मिली इलिंगवर्थ (10 लाख)।

दिल्ली ने लॉरा समेत इन खिलाड़ियों को खरीदा

दिल्ली कैपिटल्स को मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में अपनी पुरानी कप्तान मेग लैनिंग को नहीं खरीदने का अफसोस जरूर होगा, लेकिन लॉरा वोल्वार्ड्ट को 1.1 करोड़ रूपये में खरीदा टीम के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है। वहीं, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, चिनेल हेनरी और श्री चरणी जैसी खिलाड़ियों में निवेश करना भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदे का सौदा साबित होत सकता है। बता दें कि, इस बार डीसी को एक भारतीय खिलाड़ी लीड करने वाली है।

जेमिमा रोड्रिग्स (2.2 करोड़), शेफाली वर्मा (2.2 करोड़), एनेबल सदरलैंड (2.2 करोड़), मैरिजॉन कैप (2.2 करोड़), निकी प्रसाद (50 लाख), लॉरा वोल्वार्ड्ट (1.1 करोड़), चिनेल हेनरी (1.3 करोड़), श्री चरणी (1.3 करोड़), स्नेह राणा (50 लाख), लिजली ली (30 लाख), दीया यादव (10 लाख), तानिया भाटिया (30 लाख), ममता मदिवाला (10 लाख), नंदनी शर्मा (20 लाख), लूसी हैमिल्टन (10 लाख), मिन्नू मणि (40 लाख)।

बेंगलुरू ने भरी हुंकार

मेगा ऑक्शन से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। जबकि मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में उन्होंने नादिन डे क्लर्क, जॉर्जिया वोल और लॉरेन बेल जैसी धाकड़ खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाया। वहीं, पूजा वस्त्रकार को 85 लाख रूपये में खरीदना भी फायदे का डील मानी जा रही है।

स्मृति मंधाना (3.5 करोड़), ऋचा घोष (2.75 करोड़), एलिस पेरी (2 करोड़), श्रेयंका पाटिल (60 लाख), जॉर्जिया वोल (60 लाख), नादिन डे क्लर्क (65 लाख), राधा यादव (65 लाख), लॉरेन बेल (90 लाख), लिंसे स्मिथ (30 लाख), प्रेमा रावत (20 लाख), अरुंधति रेड्डी (75 लाख), पूजा वस्त्रकार (85 लाख), ग्रेस हैरिस (75 लाख), गौतमी नाइक (10 लाख), प्रथ्योषा कुमार (10 लाख), डी हेमलता (30 लाख)।

WPL Auction: गुजरात का स्क्वाड हुआ मजबूत

गुजरात जायंट्स ने मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में कई शानदार खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाया। गुजरात ने न्यूजीलैंड की अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को दो करोड़ रूपये में खरीदा, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पर गुजरात ने 60 लाख रूपये लुटा दिए। साथ ही फ्रेंचाइजी ने जॉर्जिया वेयरहम को एक करोड़, राजेश्वरी गायकवाड़ को 40 लाख और टिटस साधु को 30 लाख रूपये में खरीदा (WPL Auction)। वहीं, मेगा ऑक्शन में गुजरात अनुष्का शर्मा को 45 लाख रूपये में खरीदने में सफल रहा।

एश्ले गार्डनर (3.5 करोड़), बेथ मूनी (2.5 करोड़), सोफी डिवाइन (2 करोड़), रेणुका सिंह (60 लाख), भारती फुलमाली (70 लाख), टिटस साधु (30 लाख), काशवी गौतम (65 लाख), कनिका आहूजा (30 लाख), तनुजा कंवर (45 लाख), जॉर्जिया वेयरहम (1 करोड़), अनुष्का शर्मा (45 लाख), हैप्पी कुमारी (10 लाख), किम गार्थ (50 लाख), यास्तिका भाटिया (50 लाख), शिवानी सिंह (10 लाख), डैनी वायट-हॉज (50 लाख), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख), आयुषी सोनी (30 लाख)।

यूपी वॉरियर्स ने तैयार की मजबूत दल

अभिषेक नायर के नेतृत्व में मैदान पर उतरी यूपी वॉरियर्स ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाया है। यूपी ने ऑक्शन (WPL Auction) में दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ रूपये में आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए वापस खरीदा। जबकि दिल्ली कैपिटल्स को तीन बार फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान मेग लैनिंग को भी 1.9 करोड़ रूपये में खरीदा यूपी के लिए शानदार मूव रहा।

वहीं, फोएबे लिचफील्ड को 1.2 करोड़, शिखा पांडे 2.4 करोड़ और किरण नवगिरे को उन्होंने 60 लाख रूपये देकर अपने दल का हिस्सा बनाया। बता दें कि भारत को वनडे विश्व कप जीताने वाली प्रतिका रावल को 50 लाख रूपये में यूपी ने खरीदा। प्रतिका पहले राउंड में अनसोल्ड रही थी, लेकिन बाद में यूपी ने 50 लाख की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया।

श्वेता सहरावत (50 लाख), दीप्ति शर्मा (3.2 करोड़), सोफी एक्लेस्टोन (85 लाख), मेग लैनिंग (1.9 करोड़), फोएबे लिचफील्ड (1.2 करोड़), किरण नवगिरे (60 लाख), हरलीन देओल (50 लाख), क्रांति गौड़ (50 लाख), आशा सोभाना (1.1 करोड़), डिएंड्रा डॉटिन (80 लाख), शिखा पांडे (2.4 करोड़), शिप्रा गिरी (10 लाख), सिमरन शेख (10 लाख), तारा नॉरिस (10 लाख), क्लो ट्रायन (30 लाख), सुमन मीना (10 लाख), जी त्रिशा (10 लाख), प्रतिका रावल (50 लाख)

WPL ऑक्शन के बाद सभी 5 टीमों के स्क्वाड का हुआ ऐलान, MI का लग रहा सबसे मजबूत, तो RCB का बेहद कमजोर

Tagged:

Mumbai Indians Royal Challengers Bengaluru WPL Auction 2026 Womens Premier League 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

WPL 2026 का मेगा ऑक्शन राजधानी दिल्ली में 27 नवंबर को आयोजित किया गया था।

भारत को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप जिताने वाली दीप्ति शर्मा 3.2 करोड़ रूपये में यूपी वॉरियर्स द्वारा RTM के जरिए खरीदी गईं और वह सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं।