रोहित शर्मा के बाद कप्तानी करने का ख्वाब देख रहे इन 3 खिलाड़ियों का टूटा सपना, BCCI ने तैयार किया टीम का नया उत्तराधिकारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी से हटने के बाद भारत के तीन खिलाड़ी कप्तान बनने का ख्वाब देख रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई ने रोहित के उत्तराधिकारी की तलाश कर ली है। जिसकी वजह से इन 3 प्लेयर्स का कमान अपने हाथ में लेने का सपना टूट....

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India New Captain Shubman Gill

Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है, जहां उन्हें ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला 2 मार्च रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया ने हिटमैन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इसपर अभी भी सवालिया निशान बना हुआ है। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद भारत के तीन खिलाड़ी अगला कप्तान बनने का ख्वाब देख रहे हैं।

केएल राहुल

KL Rahul

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद 11 जनवरी को मुंबई में समीक्षा बैठक को आयोजित किया गया था, जिसपर रोहित शर्मा से उनके भविष्य को लेकर कई सवाल पूछे गए थे, जिसपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि वह 2 से 3 महीने के अंदर कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन एक समय भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी अगला कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। केएल ने भारत के लिए 12 वनडे में कप्तानी संभाली है, जिसमें उन्होंने 8 मैच जीते हैं तो वहीं, 4 में उन्हें हार मिली है। वहीं, केएल भारत के लिए 1 टी20 मैच में कप्तानी संभाली है, जिसमें उन्हें जीत मिली है।

हार्दिक- पंत का टूटा सपना

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी से हटने के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी उनके उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद हार्दिक को कप्तानी सौंपना तो दूर उनसे टीम इंडिया की उप कप्तानी तक छिन ली गई थी। हार्दिक ने भारत के लिए 16 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 10 उन्होंने जीते हैं तो 5 में उनके हार मिली है वहीं, एक का नतीजा नहीं निकल पाया था। हार्दिक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी भारत के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन चंद मैचों में कप्तानी सौंपने के बाद उन्हें भी इस दौड़ से बाहर कर दिया गया था।

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी से हटने के बाद बीसीसीआई पदाधिकारी शुभमन गिल को भारत का अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने रोहित का उत्तराधिकारी में माना जा रहा, जिसके चलते उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भारत व्हाइट बॉल क्रिकेट में उप कप्तान बनाया गया था तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वही भारत के उप कप्तान हैं। बता दें कि शुभमन ने भारत के लिए 5 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है तो एक में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं, गिल का प्रदर्शन व्हाइट बॉल फॉर्मेट में काफी शानदार रहा है, जिसके बाद वह रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

ये भी पढ़ें- RCB की हालत बद से हुई बदतर, IPL 2025 शुरू होने से पहले ही हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, चैंपियन बनने का टूटा सपना

ये भी पढ़ें- SA vs ENG: बटलर आखिरी मैच में भी नहीं बचा पाए इंग्लैंड की लाज, साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट रौंदकर सेमीफाइनल की कटाई टिकट

team india Rohit Sharma hardik pandya shubman gill