RCB की हालत बद से हुई बदतर, IPL 2025 शुरू होने से पहले ही हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर, चैंपियन बनने का टूटा सपना
Published - 02 Mar 2025, 05:56 AM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच महा मुकाबले से होगी। आईपीएल 2025 से पहले दुबई के जेद्दा में मेगा नीलामी को आयोजित किया गया था, जिसमें आरसीबी प्रबंधन ने कई धांसू खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया था। लेकिन आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही आरसीबी (RCB) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। इस साल आरसीबी का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर सिर्फ सपना बनकर रह गया।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर आरसीबी!
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है। यह डब्ल्यूपीएल का तीसरा संस्करण हैं। इस सीजन स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, जिसके बाद उनका प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी (RCB) के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एक मैच में मंधाना की टीम को दिल्ली ने 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं इस हार के साथ ही आरसीबी पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। इस सीजन आरसीबी ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत मिली है तो वहीं अन्य 4 मुकाबलों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
टॉप-3 में पहुंचना होगा
इस समय आरसीबी पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है, लेकिन उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टॉप थ्री में अपना यह सीजन फिनिश करना होगा जो कि आरसीबी (RCB) के लिए किसी चुनौती से कम होने वाला नहीं है क्योंकि दिल्ली ने पहले ही प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है तो शेष दो स्थानों के लिए उन्हें मुंबई, गुजरात और यूपी से कड़ी टक्कर मिल सकती है। आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा और साथ ही अन्य टीमों पर भी काफी हद तक निर्भर रहना होगा तभी वह प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने में सफल रहेगी अन्यथा उनका इस सीजन बाहर होना पक्का माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में नहीं गई राहुल शर्मा की गेंद की धार, अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों पर झटके 3 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Tagged:
IPL 2025 WPL RCB