जिस दिन रोहित शर्मा करेंगे टेस्ट से संन्यास का ऐलान, उसी दिन इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में एंट्री, 48 की औसत से बनाता है रन

भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर सिडनी टेस्ट के बाद लगातार संन्यास का दबाव बना रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। उनके स्थान पर इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit Sharma Replacement Test

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन का असर पूरी भारतीय टीम पर दिखाई दे रहा है। नंबर 6 पर फ्लॉप रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट में दोबारा पारी की शुरुआत करने आए लेकिन उनका प्रदर्शन यहां पर बेहद खराब रहा। इस टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित (Rohit Sharma) ने क्रमश: 3 और 9 रन बनाए।

क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय स्टार रोहित शर्मा खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके आलोचक बार-बार संन्यास का दबाव बना रहे हैं। जिस दिन रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान करेंगे, उसी दिन भारत के इस स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। बता दें कि इस खिलाड़ी का बल्लेबाज औसत 48 का है।

48 की औसत से बनाता है रनRohit Sharma Replacement

29 वर्षीय बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद तुरंत टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाएगा। घरेलू प्रतियोगिताओं में अभिमन्यु का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम में चुना गया है, लेकिन अभी तक इन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। बता दें कि यह स्टार बल्लेबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 48.87 की शानदार औसत से रन बनाता है। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ओपनिंग में रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।

घरेलू क्रिकेट में 7 हजार से अधिक रन

बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक अपने राज्य के लिए 101 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 48.87 का रहा है। खास बात है कि अभिमन्यु प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 27 शतक और 29 अर्धशतक बना चुके हैं। वह लगातार अपनी घरेलू टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! पैट कमिंस कप्तान, 19 साल के सैम कोंटास को भी मौका

रोहित को करेंगे रिप्लेस!

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके खराब प्रदर्शन का असर उनकी कप्तानी पर भी दिख रहा है। रोहित ने अपनी अंतिम 15 पारियों में 10.93 की साधारण औसत से रन बनाए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली पांच पारियों में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। उनके खराब फॉर्म का खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि रोहित (Rohit Sharma) सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास लेने की घोषणा करते हैं या फिर उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाता है। हालांकि, अटकलें यह भी हैं कि रोहित का सिडनी टेस्ट अंतिम मुकाबला हो सकता है।

ये भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को माना इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज, रोहित-धोनी को नहीं किया शामिल

Abhimanyu Easwaran india vs australia Rohit Sharma