Ravi Shastri: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ में आकर समाप्त हो गया। इस मुकाबले को प्रशंसक काफी लंबे समय तक याद रखेंगे। साथ ही भारत की 184 रन की करारी हार के बाद यह भी साबित हो गया कि क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल आखिर क्यों कहा जाता है।
एक समय मजबूत स्थिति में लग रही टीम इंडिया अंतिम सत्र में 14 ओवर शेष पहले ही ऑलराउट हो गई और भारत को यह मुकाबला 184 रन से गंवाना पड़ा। अब भारत के पास सिडनी टेस्ट को जीतकर सीरीज ड्रॉ करने का अंतिम अवसर होगा। पांच टेस्ट की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है और वह सिडनी टेस्ट जीत या ड्रॉ के साथ समाप्त करते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वापस एलन बॉर्डर के देश में रखना चाहेगी।
चौथे टेस्ट के बाद भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज बताया। हैरानी की बात यह थी कि शास्त्री की लिस्ट में न तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम था और ना ही वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने एकदिवसीय में तीन बार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। चलिए आपको बताते हैं शास्त्री (Ravi Shastri) की नजर में कौन हैं भारतीय इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज।
सचिन तेंदुलकर को नंबर दो पर रखा
क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर का नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाएगा। इस महान खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर 24 साल से भी लंबा समय बिताया है और कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। उनके कुछ रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने पूर्व साथी सचिन को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों की सूची में नंबर दो पर रखा है।
ये भी पढे़ं- रोहित शर्मा पर बुरी तरह भड़के आर अश्विन, ट्वीट कर कही ऐसी बात हिटमैन को नहीं आएगी रास
विराट कोहली नंबर तीन पर
भारत के वर्तमान सबसे उत्कृष्ट बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कमाल की पारियां खेली हैं। हालांकि, विराट का हालिया फॉर्म देखने के बाद उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस स्टार खिलाड़ी को नंबर तीन पर रखा है। शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली भारतीय इतिहास के तीसरे सबसे महान बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 122 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 शतक के साथ 9207 रन, वनडे में 295 मैचों में 50 शतक के साथ 13906 रन और 125 टीआई मैचों में 1 शतक के साथ 4188 रन बनाए हैं।
सुनील गावस्कर नंबर वन
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को भारतीय इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज बताया है। भारत के लिए 47 टेस्ट में कप्तानी कर चुके सुनील गावस्कर ने भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं। लिटिल मास्टर ने अपने दौर में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज जैसे खतरनाक गेंदबाजों का सामना बिना हेलमेट पहने किया था। उस समय दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज इन गेंदबाजों को खेलने से कतराते थे, लेकिन दूसरी तरफ लिटिल मास्टर इन्हीं गेंदबाजों के सामने शतक पर शतक बनाया करते थे।
गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक के साथ 10122 रन बनाए हैं। इस दौरान सनी का औसत 51.1 का था। जबकि दूसरी तरफ वनडे में लिटिल मास्टर ने 108 मुकाबले खेले थे, जिसमें वह 3092 रन बना पाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 27 अर्धशतक बनाए थे।
ये भी पढे़ं- सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान, ये खिलाड़ी बनेगा नया टेस्ट कप्तान