बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए किया शेड्यूल का ऐलान, 10 दिनों के अंतराल में खेले जाएंगे 6 मुकाबले

Published - 03 Aug 2025, 03:18 PM | Updated - 03 Aug 2025, 03:31 PM

बोर्ड ने Sri Lanka Tour के लिए किया शेड्यूल का ऐलान, 10 दिनों के अंतराल में खेले जाएंगे 6 मुकाबले

Sri Lanka Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में हैं और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच लंदन, ओवल में खेला जा रहा है. भारत को इस सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए 9 विकेट की दरकार है, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 324 रन चाहिए.

वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए 5 टी20 और 1 वनडे मैच के लिए सीरीज का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर 10 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) से पहले शेड्यूल के बारे में जान लेते हैं. यह सभी मैच कब और कहां खेले जाएंगे?

Sri Lanka Tour के लिए शेड्यूल आया सामने

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ओवल में 5वां टेस्ट खेल जा रहा है. इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महिला टीम को अगले महीने सितंबर में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होना है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया महिला -19 और श्रीलंका महिला अंडर-19 (AUS W U19 Women vs Sri Lanka U19 Women) के बीच 5 मैचों की T20 और 1 यूथ वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसका शेड्यूल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जारी कर दिया है.

विश्व कप 2027 से पहले युवा खिलाड़ियों को मिलेगा अनुभव

आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप 2027 का आयोजन नेपाल और बांग्लादेश में होना है. उसके पहले सभी क्रिकेट टीमें अपने पुल को तैयार करने में लगी हुई है. ऑस्ट्रेलिया महिला -19 और श्रीलंका महिला अंडर-19 (AUS W U19 Women vs Sri Lanka U19 Women) के बीच खेले जाने वाले 5 टी20 और 1 वनडे मैच की सीरज में युवा खिलाड़ियों को इटरनेशनल अनुभव मिलेगा

जो य़ुवा खिलाड़ियों के करियर को आगे ले जाने में मिल का पत्थर साबित होगा. वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने इस श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए शेड्यूल करते हुए लिखा कि,

''यह दौरा युवा क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव और अनुभव प्राप्त करने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान करता है. इस श्रृंखला से महिला क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने और युवा विकास के मार्ग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.''

AUS W U19 vs SL W U19 Women 2025 टी20 सीरीज का शेड्यूल यहां देखे

तारीख

मैचों की संख्या

कार्यक्रम का स्थान

19 सितंबर

पहला टी20

एमआरआईसीएस, हंबनटोटा

20 सितंबर

दूसरा टी20

23 सितंबर

तीसरा टी20

25 सितंबर

चौथा टी20

27 सितंबर

पांचवां टी20

29 सितंबर

युवा वनडे

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से ऋषभ पंत बाहर, तो कोच गंभीर RCB को चैंपियन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज को देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

cricket news Sri Lanka Tour Sri Lanka Tour 2025 AUS W U19 vs SL W U19 Women 2025 AUS W U19 vs SL W U19
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर