जिस मैदान पर भारत ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, अब मिट्टी में मिल जाएगा वह स्टेडियम
Published - 26 Mar 2025, 04:06 AM

Table of Contents
Gabba Cricket Stadium: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड चकनाचूर किया था अब वह सिर्फ इतिहास के पन्नों में नजर आने वाला है। कंगारू देश के ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड के गाबा स्टेडियम (Gabba Cricket Stadium) में साल 2032 के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा। 2032 में आयोजित होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक के आयोजन के बाद जमींदोज कर दिया जाएगा। इस मैदान में पहली बार साल 1931 में कोई मुकाबला खेला था, जिसके बाद यह मैदान कई ऐतिहासिक और रोमांचक मुकाबलों का गवाह रहा है। मगर अब यह मैदान 2032 के बाद सिर्फ इतिहास के पन्नों में लोगों को देखने को मिलेगा।
नए क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा निर्माण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाबा स्टेडियम (Gabba Cricket Stadium) को जमींदोज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार 3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत से नए क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण करेगी और इसे क्रिकेट, AFL और अन्य अंतरारष्ट्रीय मुकाबलों के अनुसार तैयार किया जाएगा, जिसका समर्थन ऑस्ट्रेलिया की सरकार और क्वींसलैंड क्रिकेट ने किया है। बताया जा रहा है कि नए मैदान के निर्माण के बाद यहां पर ICC प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की खेली जाएगी। क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसफुली ने 25 मार्च (मंगलवार) को इस बात की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि नए स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की मेजबानी भी की जाएगी।
क्यों तोड़ा जा रहा है स्टेडियम?
फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड को क्यों तोड़ा जा रहा है? तो बता दें कि पहले गाबा (Gabba Cricket Stadium) के पुननिर्माण के लिए करीब 2.7 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की लागत आनी थी, लेकिन समय के साथ बढ़ती लागतों और विरोध के चलते इस योजना को रद्द करने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि अब इस स्टेडियम के रख रखाव में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते इसे तोड़कर नए आधुनिक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा ताकि भविष्य में गाबा लंबे समय से तक रहे। वहीं अब साफ हो गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज में गाबा का यह स्टेडियम आखिरी बार किसी मुकाबले को आयोजन करते नजर आएगा, जिसके बाद इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
1931 में खेला गया था पहला मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया स्थित गाबा (Gabba Cricket Stadium) के इस मैदान पर पहली बार साल 1931 में टेस्ट मैच खेला गया था, जिसके बाद यहां पर कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। 1931 से लेकर अब तक यह स्टेडियम 67 मेंस मुकाबलों का गवाह बन चुका है, वहीं, दो महिला टीम ने भी यहां पर मुकाबले खेले हैं। इस मैदान पर भारत ने अपना आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला गया था, जिसका नतीजा ड्रॉ में आया था। खास बात यह है कि भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन ने भी इसी मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।
ये भी पढ़ें- अभिषेक-शुभमन के अलावा इस खूंखार खिलाड़ी को युवराज सिंह ने किया है तैयार, कड़ी धूप में करवाया था अभ्यास
ये भी पढ़ें- गुवाहाटी में होगी बारिश या बल्लेबाज मचाएंगे धमाल? मैच से पहले जानिए बारसपारा की पिच और मौसम का हाल
Tagged:
ind vs aus IPL 2025