अभिषेक-शुभमन के अलावा इस खूंखार खिलाड़ी को युवराज सिंह ने किया है तैयार, कड़ी धूप में करवाया था अभ्यास
Published - 25 Mar 2025, 02:47 PM | Updated - 25 Mar 2025, 02:48 PM

Table of Contents
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी कोचिंग में कई खूंखार खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने भी उनकी कोचिंग में अपनी बल्लेबाजी को निखारा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। इन दोनों के करियर में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पंजाब के एक और खिलाड़ी को तहलका मचाने के लिए तैयार कर लिया है। हाल ही में एक क्रिकेटर ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।
युवराज सिंह ने किया खूंखार खिलाड़ी तैयार
हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनके करियर में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया,
“मैं युवी पाजी से बात करता रहता हूं. वह पंजाब से हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि उन्होंने मुझे बल्लेबाजी करते देखा है. जब कोविड प्रतिबंध हटाए गए थे, तो हम पीसीए स्टेडियम में अभ्यास करते थे. युवी पाजी भी वहां आते थे. एक दिन, उन्होंने मेरे लिए अपनी प्रैक्टिस छोड़ी दी और सेंटर विकेट की व्यवस्था की. वह पूरी दोपहर धूप में अंपायर की स्थिति में खड़े रहे और मेरी बल्लेबाजी के वीडियो रिकॉर्ड किए. उन्होंने मेरा नंबर लिया और मेरे साथ वे वीडियो शेयर किए और मुझे सलाह दे रहे थे. मुझे क्या सुधार करने की जरूरत है, मैं क्या अच्छा कर रहा हूं और क्या नहीं.”
इन खिलाड़ियों के करियर में भी दिया योगदान
रमनदीप सिंह ने बताया है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह और प्रभसिमरन सिंह की भी काफी मदद की है। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा,
“उस आदमी का दिल बहुत बड़ा है. वह एक क्रिकेटर के तौर पर जितना बड़ा था, उससे कहीं ज्यादा दिल बड़ा है. वह हर काम में आगे रहते हैं, यह उनका स्वभाव है. उन्होंने शुभमन, अभिषेक, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन की मदद की है. जब बल्लेबाजी की बात आती है तो वे सभी अपनी समस्याएं युवराज सिंह के पास ले जाते हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि उसने उनके फोन का जवाब न दिया हो. उनके जैसा व्यक्ति जो पूरे साल व्यस्त रहता है, वह फिर भी समय निकालने में कामयाब रहा.”
युवराज सिंह की तरह लगाना चाहते हैं 6 छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने कहा कि वह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह लगातार छह छक्के लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
“मैं वास्तव में एक ओवर में छह छक्के लगाना चाहता हूं. इसलिए नहीं कि मुझे युवराज का रिकॉर्ड तोड़ना है या ऐसा कुछ. उन्होंने जो किया है वह उल्लेखनीय है, मुझे नहीं पता कि छठी गेंद पर क्या होता है. मैं कुछ कमी महसूस कर रहा हूं.”