ऑटोरिक्शा चलाने वाले के घर जन्मा कोहिनूर, नीता अंबानी ने सौंपा MI गढ़ का सिंहासन, IPL 2025 में डेब्यू कर लगाई विकेटों की झड़ी
Published - 24 Mar 2025, 05:47 AM
Table of Contents
रविवार की शाम को आईपीएल 2025 ( IPL 2025) की दो सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच को सीएसके ने 4 विकेट से अपने नाम किया। लेकिन मैच के दौरान 24 साल के युवा खिलाड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी। नीता अंबानी ने युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया और खिलाड़ी ने डेब्यू के मौके पर ही विकेटों की झड़ी लगी दी। अपने पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन के दम पर चर्चा में आए खिलाड़ी का संघर्ष भी कम नहीं रहा है। उनके पिता ने ऑटो रिक्शा चलाकर अपने बेटे के सपनों को उड़ान दी, तो बेटे ने भी सीजन की शुरुआत में ही खूब तारीफें बटोर लीं।
इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में कर दिया कमाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/24/zkuUtlpl3tzalFr5XaIZ.png)
आईपीएल 2025 ( IPL 2025) के पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस टीम ने 24 साल के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ( ) को डेब्यू कराया। पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन, हार्दिक और बुमराह के प्लेइंग-11 में न होने के बाद भी युवा खिलाड़ी को सीएसके के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला। लेकिन गेंदबाज ने अपनी कला दिखाई और विरोधी टीम के कप्तान समेत तीन विकेट अपने नाम किए। विग्नेश पुथुर ने सीएसके के धाकड़ खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे और दीपक हुड्डा को आउट किया है। खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है। विग्नेश पुथुर को मुंबई ने'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर एंट्री दी थी।
गेंदबाज ने चेन्नई के सबसे पहले सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चलता किया। उन्होंने गायकवाड़ को ऑफ-स्टंप के बाहर एक फुल बॉल डाली, जिसे उन्होंने सीधे नीचे खड़े विल जैक्स के हाथों में मार दिया। फिर गेंदबाज ने अपने दूसरे ही ओवर में शिवम दूबे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। खिलाड़ी ने शिवम को लॉन्ग-ऑन पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद विग्नेश पुथुर ने दीपक हुड्डा को अपना शिकार बनाया। युवा गेंदबाज ने दीपक को एक स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की और डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर को कैच आउट करवाया। इस तरह खिला़ड़ी ने आईपीएल ( IPL 2025) के पहले ही मैच में 3 विकेट ले लिए।
पिता ने ऑटो चलाकर किया बेटे का सपना पूरा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/24/nbOQhlNopC2TC9ycdpMJ.png)
विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं। पहले ही मैच में सीएसके के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद उनकी कहानी बाकी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा से कम नहीं है। 24 साल के खिलाड़ी का प्रदर्शन देखकर दिग्गज कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनकी हौसलाअफजाई की। विग्रेस भले ही एक छोटे शहर से हों, लेकिन उन्होंने कारनामा बड़ा किया है।
लेकिन इस कामयाबी में उनके पिता का भी बड़ा योगदान है। खिलाड़ी ने पिता सुनील कुमार एक ऑटो चालक और उनकी मां केपी बिंदु एक हाउसवाइफ हैं। फाइनेंशियल दिक्कते झेलने के बाद भी खिलाड़ी को उनके माता-पिता ने क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित किया। पिता ने ऑटो चलाकर बेटे के सपनों को उड़ान दी, और इसका नतीजा है कि वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में डेब्यू करते ही छा गए।
मुंबई ने खोज निकाला कोहिनूर!
मुंबई इंडियन की टीम में करीब-करीब हर साल दो से तीन अद्भुत खिलाड़ी सामने आते हैं। इसका क्रेडिट फ्रैंचाइजी के सेलेक्शन और खिलाड़ी पर की जाने वाली इनवेस्टमेंट को भी जाता है। गेंदबाज विग्रेस की बात करें, तो उन्होंने स्टेट लेवर पर अंडर-14 और अंडर-19 पर ही खेला है। वो केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिप्पल्स का हिस्सा रहे हैं। जहां पर खिलाड़ी ने तीन मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए थे।
विग्नेश को स्थानीय क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ ने उन्हें लेग स्पिन करने की सलाह दी। जिसके बाद खिलाड़ी को चाइनामैन के बारे में पता चला और उन्होंने इस पर खूब काम किया। विग्नेश अभी तक केरल की सीनियर टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। लेकिन मुंबई के खेमे ने खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचाना। मुंबई ने विग्नेश को आईपीएल ( IPL 2025) में खेलने के पहले साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में के लिए भी भेजा था, जहां पर उन्हें बतौर नेट बॉलर इस्तेमाल किया गया था।
ये भी पढ़ें- ''MI इसके लिए जाना जाता है...'' CSK से हारकर भी खुश हुए सूर्यकुमार यादव, गिनाने लगे मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर