INDvsENG: 3 खिलाड़ी जिन्हें आखिरी के 2 टेस्ट मैच में नहीं मिलना चाहिए था मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
टेस्ट मैच

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें बीसीसीआई की ओर से ज्यादा कुछ चेंजेज नहीं किए हैं. 17 सदस्यीय लिस्ट में ज्यादातर वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहले और दूसरे टेस्ट मैच में शामिल थे. लेकिन कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके बारे में हम इस रिपोर्ट के जरिए बताएंगे.

हालांकि कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने रिलीज भी कर दिया है. ताकि वो आगामी टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले सकें. लेकिन कुछ खिलाड़ियों को अभी भी टीम में उसी तरह से बरकरार रखा गया है, इस लिस्ट में हम बात करेंगे उन 3 खिलाड़ियों की, जो मौका पाने के हकदार नहीं थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

उमेश यादव

टेस्ट मैच

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं, दाएं हाथ के तेज गेंदाबाज उमेश यादव की, जो अंतिम दो टेस्ट मुकाबलों में खेलने के हकदार नहीं थे. लेकिन इसके बाद भी आखिरी के दो मैच में उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई ने जानकारी दी है, हालांकि साथ में ही यह भी कहा है कि, यदि वो फिट रहते हैं, तभी उनकी टीम में वापसी होगी.

ऐसे में सवाल यह उठता है कि, यदि उमेश यादव फिट नहीं थे, तो उन्हें अहमदाबाद के आगामी दो टेस्ट मैच के लिए टीम में क्यों चुना गया. दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उमेश चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें विदेशी दौरा छोड़कर वापस आना पड़ा था.

हालांकि फिटनेस न होने की वजह से उन्हें शुरूआती के भी दो टेस्ट मुकाबले में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अंतिम के दो मुकाबलों में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके शामिल होने की संभावना जताई है. लेकिन यह कहा जा सकता है कि, जब बीसीसीआई खुद उनकी फिटनेस को लेकर श्योर नहीं है, तो उन्हें मौका नहीं मिलना चाहिए था.

कुलदीप यादव

टेस्ट मैच-IND

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं कुलदीप यादव की, जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया था, और दूसरी पारी में उन्हें 2 विकेट भी मिले थे. इसके बाद उन्हें आखिरी के दो मुकाबलों में भी टीम में जोड़ा गया है. लेकिन यह कहा जा सकता है कि, उन्हें तीसरे मुकाबले में खेलना का मौका नहीं मिलना चाहिए था.

इसके पीछे की वजह यह कही जा सकती है, कि तीन स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया को उतरने की जरूरत नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी आखिरी के दो मुकाबलों में तीन स्पिनर को टीम से जोड़ा गया है. जिसमें कुलदीप को भी बीसीसीआई ने टीम में शामिल किया है.

हालांकि कई खिलाड़ियों बीसीसीआई ने शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल जैसे खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया है, ऐसे में कुलदीप यादव को इस टूर्नामेंट के लिए रिलीज किया जा सकता था. लेकिन उन्हें 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

रिद्धिमान साहा

टेस्ट मैच

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं कि, भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की, जिन्हें आखिरी के दो मुकाबलों में भी चयनकर्ताओं शामिल किया है, जबकि यह कह सकते हैं कि, उन्हें आखिरी के दो मुकाबलों में टीम  में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था.

क्योंकि टीम में पहले से ही केएल राहुल मौजूद हैं, और इसके साथ ही विकेटकीपर ऋषभ पंत तो लगातार टेस्ट मैच में खेल ही रहे हैं. इसलिए रिद्धिमान साहा को भी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया जा सकता था. जबकि ऐसा नहीं हुआ.

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी साहा को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें सिर्फ एडिलेड में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इसके बाद से वो लगातार टीम में तो चुने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.

उमेश यादव कुलदीप यादव टेस्ट सीरीज इंग्लैंड बनाम भारत