भारतीय टीम

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने टीम की लिस्ट जारी कर दी है. इस तीसरे चौथे टेस्ट मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं. हालांकि टीम में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन कैसी रहने वाली है, आखिर के दो टेस्ट मुकाबलों की टीम, इस रिपोर्ट के जरिए आप देख सकते हैं.

तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से खेल सकते हैं उमेश यादव-बीसीसीआई

भारतीय टीम

दरअसल हाल ही में बीसीसीआई ने खुद आखिरी के दो टेस्ट मैच के लिए टीम के ऐलान की घोषणा की है, जिसमें ज्यादा न के बराबर बदलाव देखने को मिला है. लेकिन इस बीच क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उमेश यादव को लेकर बड़ी जानकारी दी है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, और उन्हें दो टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था.

बीसीसीआई ने एक ट्वीट करते हुए यह स्पष्ट किया है कि, यदि उमेश यादव फिटनेस हासिल कर लेते हैं, तो आखिर के दो मुकाबलों में उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. लेकिन अगर वो फिटनेस हासिल करने में फेल होते हैं, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैच में वो खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

नेट गेंदबाजी के तौर पर भारतीय टीम में चुने गए ये खिलाड़ी

 भारतीय टीम-टेस्ट

अहमदाबाद में होने वाले अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम की लिस्ट जारी करने के साथ ही बीसीसीआई ने यह भी जानकारी दी है कि, उन्होंने नेट गेंदबाज और स्टैंड बाय प्लेयरों में किन खिलाड़ियों का चुनाव किया है और साथ ही कुछ खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भी रिलीज किया है, जिनकी जानकारी ट्वीट के जरिए स्पष्ट की है.

नेट गेंदबाजी के तौर पर भारतीय टीम में कुल 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें अनिकेत राजपूत, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अवेश खान, दांए हाथ के मीडियम गेंदबाज संदीप वारियर, ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौथम और सौरभ कुमार का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों को नेट पर प्रैक्टिस कराने के तौर में टीम से जोड़ा गया है.

स्टैंड बाय प्लेयर्स में इन खिलाड़ियों का नाम, विजय हजारे के लिए रिलीज किए गए ये प्लेयर्स

 भारतीय टीम-

इसके साथ ही बात करें स्टैंड बाय प्लेयर्स की, तो भारतीय टीम की तरफ से इसमें सिर्फ 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जिसमें विकेटकीपर श्रीकर भरत और राहुल चाहर का नाम शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में शामिल बाकी खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया है.

स्टैंड बाय प्लेयर्स में केएस भरत और राहुल चाहर को छोड़कर जिन खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया है, उन खिलाड़ियों की लिस्ट में घरेलू टूर्नामेंट के खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीन का प्रतिनिधित्व करने वाले स्पिनर गेंदबाज शहबाज नदीम, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था, और प्रियांक पांचाल का नाम शामिल है.