आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मुकाबला 18-22 जून को साउथैम्पटन के मैदान पर टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस बीच क्रिकेट के गलियारों में आगामी मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पहली बार टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है।
इंग्लैंड के साउथैम्पटन मैदान पर ये मैच खेला जाने वाला है और हम सभी जानते हैं कि जब मैच सेना देशों में होते हैं, तो टीम में तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाती है। वैसे तो भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी इकाई है, मगर सवाल ये है कि टीम मैनेजमेंट किन 3 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है।
असल में भारत ने जिस 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, उसमें 6 पेसर्स हैं। तो सवाल उठता है उनमें से किन 3 को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है? तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 पेसर्स के बारे में बताते हैं, जो Test Championship के फाइनल में हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा।
3 पेसर्स के साथ Test Championship फाइनल में उतर सकती है टीम इंडिया
1- जसप्रीत बुमराह
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के फाइनल में भारतीय टीम के पेस अटैक में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का होना पूरी तरह तय है। बुमराह ने अब तक विदेशी धरती पर भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी की है और उनकी यॉर्कर व स्लोवर गेंदों के सामने विपक्षी बल्लेबाजों को मुश्किल होती ही है।
तेज गेंदबाज ने साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी खास पहचान बनाई थी। इस बार भी यहां की परिस्थितियां बुमराह को मदद कर सकती हैं। पेसर ने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 22.11 की शानदार औसत से 83 विकेट हासिल किए हैं। वह विदेशी पिचों में अपना लोहा मनवा चुके हैं।
2- मोहम्मद शमी
भारतीय कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पेस अटैक का हिस्सा जरुर बनाना चाहेंगे। शमी की खासियत है कि वह जितने खतरनाक नई गेंद से होते हैं, उतने ही वह पुरानी गेंद से भी खतरनाक होते हैं और विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं।
शमी अपनी स्विंग व रिवर्स स्विंग के जाल में बल्लेबाजों को फंसाना बखूबी जानते हैं। आप पिछले कुछ सालों में शमी का प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने टेस्ट में लाजवाब गेंदबाजी की है और लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं। इस तेज गेंदबाज से टीम को काफी उम्मीदें होंगी, कि वह टीम इंडिया को Test Championship के फाइनल में टीम के लिए मैच विनिंग गेंदबाजी करें।
3- ईशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं। यकीनन कप्तान विराट कोहली जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के साथ इशांत को जोड़कर इस तिकड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। पिछले कुछ सालों में इस तिकड़ी ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।
इशांत शर्मा पिछले 14 सालों से भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। यह तेज गेंदबाज अपनी उछाल लेती गेंदों के लिए पहचाना जाता है। तेज गेंदबाज ने 101 टेस्ट मैचों में 303 विकेट चटकाए हैं। उनका अनुभव भारत के लिए Test Championship फाइनल में भारतीय टीम के काफी अधिक काम आ सकता है। यह तेज गेंदबाज भी पिछले 2 साल से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। ये कहना गलत नहीं होगा की इशांत, बुमराह, शमी यदि चयन के लिए उपलब्ध होते हैं, तो टीम मैनेजमेंट इस तिकड़ी को प्राथमिकता देती है।