WTC में इन भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन, मगर कीवी गेंदबाज नजर आ रहे टॉप पर

author-image
Sonam Gupta
New Update
अजीत अगरकर ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में दी इन 3 तेज गेंदबाजो को जगह

आईसीसी ने साल 2019 में एशेज सीरीज के साथ ही ICC Test Championship की शुरुआत की। 2 साल तक लीग मैचों के खेले जाने के बाद अब चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच साउथेम्पटन में 18-22 जून को खेला जाने वाला है। सभी की नजरें इस महामुकाबले पर टिकी हुई हैं। तो आइए इससे पहले आपको बताते हैं चैंपियनशिप के अंतर्गत किन गेंदबाजो का जलवा रहा और कौन सा गेंदबाज टॉप पर रहा।

काइल जैमिसन का रहा सर्वश्रेष्ठ औसत

test championship

Test Championship में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। लीग मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने किया, क्योंकि उन्होंने लीग मैचों में कुल 70 विकेट चटकाए। लेकिन उनका औसत 21.02 का रहा। मगर यदि आप इस इवेंट के ली मैचों में सर्वश्रेष्ठ औसत से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज का नाम देखें, तो वह है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के काइल जैमिसन। इस पेसर ने भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर डेब्यू करते ही भारतीय टीम के तोते उड़ा दिए थे।

जैमिसन ने Test Championship में 6 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 पारियों में 36 विकेट लिए, जिसमें उनका औसत 13.27 का है, जो सबसे शानदार है। जैमिसन एक बहुत ही प्रतिभाशाली व प्रभावशाली गेंदबाज हैं, उनका कद 6.8 फुट है, जिसके चलते उन्हें पिच से अतिरिक्त बाउंस मिलता है, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करता है।

टॉप-3 गेंदबाजों में नहीं बुमराह का नाम शामिल

test championship

Test Championship में भारत की गेंदबाजी इकाई ने लाजवाब प्रदर्शन किया और भारत ने फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान यदि सर्वश्रेष्ठ औसत के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर गौर करें, तो जो टॉप-3 गेंदबाज इस लिस्ट में हैं, उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल ही नहीं है।

दरअसल,  भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ औसत से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हैं, जिन्होंने इशांत ने Test Championship में 11 मैचों की 20 पारियों में 17.36 के जबरदस्त औसत से 36 विकेट झटके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर उमेश यादव का नाम है, जिन्होंने 7 मैचों की 14 पारियों में 29 विकेट हासिल किए और उनका औसत 18.55 का रहा है। तीसरे नंबर पर आते हैं, मोहम्मद शमी क्योंकि उन्होंने 10 मैचों की 18 पारियों में 36 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनका औसत 19.77 का रहा। इस तरह यदि आप चैंपियनशिप में भारत के तेज गेंदबाजों के औसत पर गौर करते हैं, तो इशांत, शमी व उमेश की तिकड़ी आपको शीर्ष पर नजर आएगी।

टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस