14 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहले सेना कंट्री बनी दक्षिण अफ्रीका, पीसीबी की बड़ी सफलता
Published - 16 Jan 2021, 12:38 PM

Table of Contents
14 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के दौरे पर पहुंच गयी है. इससे पहले साऊथ अफ्रीका टीम साल 2007 के दौरान पाकिस्तान गयी थी. जिस दौरान साऊथ अफ्रीका ने 3-2 पाकिस्तान को उसी की धरती पर हरा दिया था. जिसके बाद अब 14 साल बाद साऊथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान की तरफ रूख किया है, जहां दोनों देशों की टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने के लिए आमने सामने होंगी. इसके साथ साऊथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक सहित सभी खिलाड़ियों के कोरोना नेगेटिव होने की पुष्टि करते हुए सभी खिलाड़ियों की फोटो साऊथ अफ्रीका क्रिकेट के ट्विटर पर शेयर की है.
26 जनवरी को होगा पाकिस्तान बनाम साऊथ अफ्रीका टेस्ट का आगाज
पाकिस्तान दौरे पर पहुंची साऊथ अफ्रीका टीम का पाकिस्तानी टीम के साथ पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी को कराची के मैदान में खेलेगी. जिसके बाद तीन टी 20 मैच का आयोजन रावलपिंडी का दौरा करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा,
''दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी और नेशनल स्टेडियम कराची में 26 से 30 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद वह रावलपिंडी का दौरा करेगी जहां चार से आठ फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में 11, 13 और 14 फरवरी को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.''
CONFIRMED: SA tour to Pakistan 🏏@OfficialCSA is pleased to confirm that the #Proteas men’s team will travel to @TheRealPCB for their first tour since 2007. It will consist of a two-match Test and a three-match T20 series.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 9, 2020
👉 https://t.co/a9UdLiSMcR#PAKvSA #SeeUsOnThePitch pic.twitter.com/IbYX3FHTf3
पाकिस्तान टीम में मिली इन महारथियों को जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साऊथ अफ्रीका टीम से टेस्ट मैच के लिए कप्तान बाबर आजम समेत उपकप्तान रिजवान, अब्दुल्लाह सफिक, आबिद अली, अजहर अली, फबाद आलम, इमरान बट, साउद शकील, कामरान गुलाम, सलमान अली, फहीम असरफ, मोहम्मद नवाज , सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर साह, हरिस रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और ताबिश खान शामिल किये गये है.
साऊथ अफ्रीका टीम में 21 महारथी शामिल
साऊथ अफ्रीका की टीम अपने 21 लोगों के दल के साथ पाकिस्तान की धरती पर पाँव रख चुकी है, जहां उन्हें पाकिस्तानी टीम के साथ 2 टेस्ट मैच और 3 टी 20 मैच खेलने है. साऊथ अफ्रीका की टीम के ये खिलाड़ी फिलहाल पाकिस्तान में मौजदू है.
क्विंटन डिकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा, एडन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, कगिसो रबाडा, ड्वाइने प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रसी वन डर दुसेन, एनरिच नोर्त्जे, वियान मुल्देर, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरन हेनरिक्स, काइले वेरीने, सारेल इर्वी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरेन दुपाविलन और मार्को जानसेन.
वही कप्तान क्विंटन डिकॉक ने सभी खिलाड़ियों के स्वस्थ होने की जानकारी ट्विटर पर उनके फोटो जारी करते हुए दी है.
Off they go! All the best to our #Proteas men’s team as they depart for Pakistan this evening. We look forward to an awesome tour! #PAKvSA @TheRealPCB pic.twitter.com/KEXIY5tbED
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 15, 2021