एशिया कप 2025 से पहले हुआ टीम का खुलासा, IPL खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम में मौका

Published - 15 Aug 2025, 12:28 PM | Updated - 15 Aug 2025, 11:35 PM

Team Revealed Before Asia Cup 2025 7 Players Who Played IPL Got Chance 1

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही यूएई के लिए उड़ान भरने वाली है। यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत की दावेदारी पेश करेगी। पिछली बार साल 2023 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ये टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) का खिताब अपने नाम किया था।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया के दल का खुलासा का खुलासा हो चुका है। 17 सदस्यों से सजी टीम में कुल 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जोकि इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा हैं। आईपीएल में धूम मचाने के बाद अब ये प्लेयर्स अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए खेलते दिखाई देंगे। बोर्ड द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। कौन है ये 7 खिलाड़ी, जोकि आईपीएल का भी हैं हिस्सा? जानिए...

ये भी पढ़ें- 18 साल के बच्चे की कप्तानी में खेलेगा टीम इंडिया का स्टार, इंग्लैंड जैसी खूंखार टीम को चटा चुका है धूल

Asia Cup 2025 से पहले हुआ टीम का ऐलान

Team Revealed Before Asia Cup 2025 7 Players Who Played IPL Got Chance

जैसा कि हमने आपको बताया कि 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम तैयार है। लेकिन इसी बीच देश में बुची बाबू टूर्नामेंट का ऐलान हुआ है, जिसके लिए टीम भी सामने आई है।

बोर्ड ने महाराष्ट्र टीम का ऐलान किया है। इस टीम में कुल 17 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। 32 साल के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंकित बावने को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस टीम के 7 खिलाड़ी आईपीएल का भी हिस्सा हैं।

महाराष्ट्र की बुची बाबू टीम के ये 7 खिलाड़ी खेलते हैं आईपीएल

  • अंकित बावने- बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की ओर कप्तानी करने वाले बुची बाबू आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने साल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक मैच खेला है। जिसमें उन्होंने 12 रन बनाए हैं।
  • ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज ने 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। वो सीएसके के कप्तान भी हैं। वो अब तक आईपीएल में 71 मैचों में 2502 रन बना चुके हैं, इसमें दो सेंचुरी भी शामिल हैं।
  • पृथ्वी शॉ- दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज, जो अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं। पृथ्वी आईपीएल में 79 मैचों में 1892 रन बना चुके हैं।
  • अर्शिन कुलकर्णी- लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले एक युवा ऑलराउंडर, जिन्हें 2024 में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। वो आईपीएल में दो मैच का हिस्सा रहे हैं।
  • मुकेश चौधरी- चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने साल 2022 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट लिए थे।
  • प्रशांत सोलंकी- चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी साल 2022 में टीम के लिए डेब्यू किया और अपने किफायती प्रदर्शन से प्रभावित किया। वो आईपीएल में दो मैचों में टीम का हिस्सा रहे थे।
  • राजवर्धन हंगेरकर- चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज ने साल 2023 में टीम के लिए डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में 3 विकेट लिए थे।

Asia Cup 2025 से पहले होगी बुची बाबू टूर्नामेंट की शुरुआत

एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू 18 अगस्त से शुरू होने वाला है। ये टूर्नामेंट तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) द्वारा आयोजित किया जाएगा। 18 अगस्त से 9 सितंबर तक ये टूर्नामेंट होने वाला है। बोर्ड द्वारा भाग लेने वाली टीमों का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र टीम की में पृथ्वी शॉ की वापसी ने चर्चा बटोरी है।

बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र की टीम

अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर

ये भी पढ़ें- नाइट राइडर्स ने IPL 2026 से पहले किया नए कप्तान का ऐलान, LSG के इस 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को सौंपी कमान

Tagged:

Prithvi Shaw Rituraj Gaikwad Asia Cup 2025 Buchi Babu tournament Buchi Babu
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

बुची बाबू टूर्नामेंट को भारतीय घरेलू क्रिकेट सीज़न की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है, ये देश के पुराने टूर्नामेंट्स में से एक है।

बुची बाबू टूर्नामेंट का नाम मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के नाम पर है। ये टूर्नामेंट में पहली बार 1909 में खेला गया था।

बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 की शुरूआत 18 अगस्त से होगी।