अंतिम 3 टी20 के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का हुआ चयन, 15 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका
Published - 13 Dec 2025, 11:44 AM | Updated - 13 Dec 2025, 01:13 PM
Table of Contents
भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और अब अंतिम तीन T20 मुकाबले खेले जाने बाकी है।
ऐसे में अंतिम तीन T20 मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन हो गया है।अंतिम 3 T20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम (Team India) में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है।
अंतिम तीन T20 मुकाबलों के लिए Team India का हुआ चयन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेलना है। इसके बाद दो और T20 मुकाबले खेले जाएंगे। इन तीन T20 मुकाबले के लिए भारत (Team India) की अपडेटेड टीम इंडिया सामने आ गई है।
इस टीम में 13 ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करने में माहिर है। दूसरे T20 मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम जीत की पटरी पर लौटने के लिए इन तीन T20 मुकाबले में उतरेगी।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच ही न्यूजीलैंड T20 के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक, संजू, अक्षर, अर्शदीप....
13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को टीम में मिला मौका
भारतीय टीम की बात की जाए तो अंतिम तीन T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तेरा ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं। इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। यह 13 खिलाड़ी गेंदबाजी करते हैं, इसके साथ ही इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी भी करते हैं और प्रॉपर बल्लेबाज हैं लेकिन गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमाते हैं।
T20 सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला में पहला T20 मुकाबला भारत ने जीता, लेकिन उसके बाद दूसरे T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए सीरीज बराबर कर ली। अब भारतीय टीम (Team India) की निगाहें सीरीज में बढ़त बनाने पर है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा T20 मुकाबले में जीत के लिए काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि टीम के ज्यादातर बल्लेबाज इस वक्त खराब फार्म से जूझ रहे हैं।
अब अंतिम तीन T20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की ज्यादातर उम्मीदें युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर होगी, क्योंकि अभिषेक शर्मा ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशिया कप से लेकर अभी तक लगातार भारतीय टीम के लिए रन बना रहे हैं और टीम को मैच जिता रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम तीन T20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का स्क्वाड
शुभ्मन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: शुरुआती 2 टी20 में फ्लॉप हुआ था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर अगले 3 टी20 में भी मौका देने की जिद्द पर अड़े
Tagged:
indian cricket team IND VS SA cricket newsऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।