1 तारीख से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा, 5 टी20 मैच के लिए उड़ान भरेंगे ये 15 खिलाड़ी, सूर्या(कप्तान), जायसवाल, पंत, अय्यर....

Published - 07 Oct 2025, 03:24 PM | Updated - 07 Oct 2025, 03:26 PM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार यह भिड़ंत रेड बॉल क्रिकेट की नहीं बल्कि वाइट बॉल क्रिकेट की होगी। दोनों टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेंगी, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है।

माना जा रहा है कि इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी तय मानी जा रही है।

श्रेयस, पंत और जायसवाल की वापसी से Team India होगी मजबूत

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ता श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने हाल के घरेलू सत्र में लगातार रन बनाए हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले।

इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज उनके लिए खुद को साबित करने का बढ़िया मौका बन सकती है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी भी लगभग तय है। इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट फॉर्मेट में उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन पर फिर से भरोसा दिखा सकते हैं।

वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल की जगह मौका मिलने की उम्मीद है। एशिया कप 2025 में गिल का प्रदर्शन फीका रहा, जिसके बाद यशस्वी के चयन की संभावना और बढ़ गई है।

सूर्या रहेंगे कप्तान, अक्षर को मिल सकती है उप-कप्तानी

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम ने पिछले कुछ समय में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। चाहे सीरीज घर में हुई हो या विदेश में, सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने हर बार दमदार प्रदर्शन किया है। सूर्य ने हाल ही में भारतीय टीम को एशिया कप 2025 का चैंपियन भी बनाया हैं।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज आसान नहीं होने वाली। इंग्लिश टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल इतिहास में पहली बार किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाये हैं , जो बताता है कि उनके बल्लेबाज किस लय में हैं।

ऐसे में सूर्या को रणनीति और संयम दोनों के साथ कप्तानी करनी होगी। उप-कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल का नाम लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने पिछली घरेलू सीरीज में भी इस भूमिका को बखूबी निभाया था।

1 जुलाई से इंग्लैंड में शुरू होगी टी20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह बहुप्रतीक्षित टी20 सीरीज अगले साल 1 जुलाई 2026 से इंग्लैंड की धरती पर शुरू होगी। सीरीज का पहला मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा, जबकि बाकी मैच क्रमशः 4 जुलाई को मैनचेस्टर, 7 जुलाई को नॉर्टिंघम, 9 जुलाई को ब्रिस्टल और अंतिम यानी पांचवां टी20 11 जुलाई को साउथेम्प्टन में आयोजित किया जाएगा।

यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, वहीं टीम इंडिया (Team India) के पास एक संतुलित स्क्वाड है जिसमें अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

भारतीय क्रिकेट फैंस इस सीरीज को लेकर अभी से काफी उत्साहित हैं, क्योंकि यह मुकाबला सिर्फ रन बरसाने वाला नहीं बल्कि रणनीति और प्रदर्शन दोनों के लिहाज से बेहद रोमांचक होने वाला है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए संभावित Team India का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हैं :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india Suryakumar Yadav Ind vs Eng Hindi Cricket News

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज अगले साल 1 जुलाई 2026 से इंग्लैंड की धरती पर शुरू होगी।

इस दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जिन्होंने हाल ही में टीम को एशिया कप 2025 जिताया था।