एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, शुभमन-सिराज बाहर, इन 3 छुपे रुस्तम की हुई एंट्री

अगले महीने टीम इंडिया (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने जा रही है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अभियान का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को एसीसी एशिया कप 2025 भी खेलना है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

अगले महीने टीम इंडिया (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने जा रही है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अभियान का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को एसीसी एशिया कप 2025 भी खेलना है। शेड्यूल के मुताबिक अक्टूबर 2025 में इसका आयोजन किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम (Team India) क्या हो सकती है और इसमें किन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की संभावना है?

एशिया कप 2025 से हो सकते हैं शुभमन-सिराज बाहर 

Shubman Gill Captain

साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को कई अहम टूर्नामेंट खेलने हैं। फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को अक्टूबर में एशिया कप खेलना है। हालांकि, अभी से भारतीय टीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं की युवा बल्लेबाज शुभमन गिल समेत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, एशिया कप 2025 का आयोजन 20 ओवर में किया जाएगा। और पिछले कुछ समय में इन दोनों ही खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद सिराज गेंद से जलवा बिखेरने में नाकाम रहे थे। 

इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

टी20 के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि उनका एशिया कप 2025 से भी पत्ता कट सकता है। जहां मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल का जगह बनाना मुश्किल लग रहा है तो वहीं तीन युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में चयन हो सकता है। हालांकि, उन्होंने अभी इस फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।

एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम 

प्रभसिमरन सिंह के अलावा ध्रुव जुरेल और रमनदीप सिंह को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों को क्रमशः ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में जगह मिल सकती है। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए टीम के बैकअप होंगे। जबकि अगर कोई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह रमनदीप सिंह ले सकते हैं। 

भारत की संभावित टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा की छांव में रहने वाले इस खिलाड़ी का करियर हुआ तबाह, 41 की औसत से रन बनाने के बावजूद नहीं मिला मौका

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों की BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने वाली है चांदी, C से सीधा A ग्रेड में होने वाली है एंटी

shubman gill Mohammed Siraj Ramandeep Singh Prabhsimran Singh Dhruv Jurel