BCCI के भेदभाव का शिकार बना ये खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का था सबसे बड़ा दावेदार, फिर भी हुआ बाहर
Published - 18 Jan 2025, 06:51 AM

BCCI: चैपिंयंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का विश्व भर के फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि, टूर्नामेंट में सभी टीमों के बीच कांटेदार मैच देखने को मिलेंगे. लेकिन, उससे पहले भारतीय खेमे से निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. एक खिलाड़ी अपनी मनमानी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हत्थे चढ़ सकता है.
18 जनवरी को टीम इंडिया का स्क्वाड का ऐलान होने जा रहा है. उससे पहले एक मीटिंग हुई. जिसमें प्लेयर्स को चयन करने की सहमति बनीं. वहीं दूसरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन, इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकता है ...
BCCI इस खिलाड़ी को Champions Trophy 2025 से कर सकता है बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/8dBk5TQLzTmeT2h5dCcK.png)
चैपिंयंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए शनिवार को टीम इंडिया के स्क्वाड के राज से पर्दा उठ सकता है. मुख्य चयनकर्ता आज दोपहर में भारतीय टीम की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक खिलाड़ी को बड़ा झटका दे सकता है. यह खबर संजू सैमसन से जुड़ी हुई है. खबर हैं कि उन्होंने घरेलू वनडे विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया है.
उनके इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. जिसके बाद मीडिया में खबरे हैं कि संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है. हाल में बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट के लिए नए नियम जारी किए थे. घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने वाले खिलाड़ियों को बड़ा खामियाता भुगतना पड़ सकता है. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होता कि संजू दुबई के लिए उड़ान भरते है या नहीं
संजू सैमसन का KCA से चल रहा है विवाद
केरला क्रिकेट संघ और संजू सैमसन (Sanju Samson) के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया में ऐसी खबरे हैं कि भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट संघ के साथ विवाद चल रहा है. लेकिन, विवाद की वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं. बता दें कि विजय हजारे में हिस्सा नहीं लेने पर KCA ने अपनी सफाई में कहा था कि विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारी के लिए कैंप में नहीं आ सकेंगे.
इसके बाद केसीए ने उन्हें टूर्नामेंट से ड्रॉप कर दिया. वहीं ऐसा करने पर संजू मुश्किल में फंस सकते हैं. उन्हें भी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तरह BCCI टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है. इस साल फरवरी में इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज होगी. फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होगा. ऐसे में सैमसन का दोनों टूर्नामेंट से पत्ता साफ हो सकता है.
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर के लाख मना करने के बावजूद दादागिरी पर उतरे ये 2 खिलाड़ी, अचानक बाहर होने का किया फैसला
Tagged:
team india Champions trophy 2025 bcci Sanju Samson