पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है। अपनी खूंखार बॉलिंग के दम पर उन्होंने अपनी टीम को कई अहम जीत दिलाई है। उनके जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी किसी भी टीम के लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। वही, कुछ समय पहले तक टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी की तुलना शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से की जा रही थी। कहा जा रहा था कि यह खिलाड़ी भारत के भविष्य का सितारा बन सकता है। लेकिन अब घरेलू टीम में जगह पाना भी मुश्किल हो गया है।
शोएब अख्तर से तुलना किए जाने बाले इस गेंदबाज का बर्बाद हुआ करियर
पिछले कुछ समय में भारतीय गेंदबाजों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है। इस बीच आईपीएल 2022 में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी। सनाराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी ठोंकी। जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें साल 2022 में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। आईपीएल 2022 में वह 150 से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आए थे। इस दौरान उनकी तुलना पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से भी की गई।
पिछले एक साल से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
पिछले एक साल से उमरान मलिक टीम इंडिया में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जुलाई 2023 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में जगह नहीं दे रहे हैं। वहीं, अब उमरान मलिक का घरेलू टीम से भी पत्ता कट गया है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से तुलना किए जाने वाला यह गेंदबाज फरवरी 2024 के बाद से रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में नजर नहीं आया है।
खराब फॉर्म की वजह से कटा पत्ता
गौरतलब है कि फॉर्म में गिरावट होने की वजह से उमरान मलिक को टीम इंडिया से जगह गंवानी पड़ी। कुछ समय पहले पूर्व भारतीय कोच पारस महाम्ब्रे ने कहा था कि गेंदबाजी पर नियंत्रण न होने के कारण भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था। बीसीसीआई ने भी उन्हें इस संबंध में चेतावनी दी थी। इसके बावजूद उन्होंने अपनी इस कमी को नहीं सुधारा, जिसके चलते उमरान मलिक को टीम से बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: RCB जिसे कप्तान बनाने के देख रही है ख्वाब, वो फाफ से बड़ा है फ्लॉप, यकीन नहीं तो देख लें पिछली पारियां