शुरू होते ही खत्म हो गया इस 28 साल के गेंदबाज का करियर, माना जाता था टीम इंडिया का दूसरा जसप्रीत बुमराह

Published - 13 Sep 2024, 11:15 AM

Team India

Team India: भारत में दिलीप ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाल मचाकर अपनी छाप छोड़ी है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन कर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। बतौर गेंदबाज इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसलिए अब इस खिलाड़ी को हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जा सकता है।

इस गेंदबाज के लिए बंद हुए Team India के दरवाजे!

  • टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने के लिए भारतीय खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बीच 28 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आए।
  • उन्हें दूसरे चरण में खेलने का मौका मिला, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इंडिया ए की ओर से खेलते हुए वह पहली पारी में एक ही विकेट झटक सके।
  • बल्लेबाजी में भी प्रसिद्ध कृष्णा कुछ खास नहीं कर पाए। 34 गेंदों का सामना करते हुए वह सिर्फ 89 रन बनाने में कामयाब रहे। इससे पहले भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

साल 2021 में किया था भारत के लिए डेब्यू

  • दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए एक टेस्ट मैच में वह सिर्फ एक विकेट ही निकाल पाए थे। जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, तो उनकी गति और उछाल ने सभी को प्रभावित किया।
  • लेकिन खराब फॉर्म के चलते भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज करने लगे। वह अपनी गति और विविधता के लिए जाने जाते थे। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम में एंट्री की थी।
  • लेकिन वह अपनी जगह बरकरार रखने में नाकाम रहे और टीम (Team India) में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अब फैंस का कहना है कि उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुका है।

Team India में जगह बनाना हुआ मुश्किल

  • प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 2 सफलताएं लगी। 17 वनडे में उनके नाम 29 विकेट दर्ज है। जबकि 5 टी20 में वह 8 विकेट ले पाए हैं।
  • अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा के लिए टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: इस खूंखार ऑलराउंडर के लिए टीम इंडिया के सभी दरवाजे हुए बंद, अजीत अगरकर की ली गई इस अग्निपरीक्षा में हुआ फेल

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, MI-DC-RCB-RR से 2-2 खिलाड़ियों की एंट्री, गंभीर ने KKR खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका

Tagged:

duleep trophy indian cricket team Prasidh Krishna Duleep trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.