ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय T20 टीम इंडिया का ऐलान! रवींद्र जडेजा बने कप्तान, तो इन 3 युवाओं को मिला डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय टी20 Team India का ऐलान! रवींद्र जडेजा बने कप्तान, तो इन 3 युवाओं को मिला डेब्यू

Team India: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है. सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये सीरीज बेहद अहम होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव हो सकता है, जबकि 3 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया के 17 सदस्य इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करेंगे.

Team India की कमान संभालेंगे रवींद्र जड़ेजा

Ravindra jadeja (1)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रवींद्र जड़ेजा को टीम इंडिया (Team India)का कप्तान बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जाएगा. ऐसे में जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वह लंबे समय से इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
खास बात यह है कि जडेजा न सिर्फ अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भी विरोधी टीम पर कहर बरपाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 64 टी-20 मैच खेलते हुए 457 रन बनाए हैं, जबकि 51 विकेट अपने नाम किए हैं.

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

publive-image

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India)के पास कई युवा खिलाड़ी होंगे. ताकि वह युवा खिलाड़ियों को परख सकें और जरूरत पड़ने पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुन सकें. इस सीरीज में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा को मौका दिया जाएगा. ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन और मोहसिन खान का यह इंटरनेशनल डेब्यू हो सकता है।

आपको बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. पिछले साल जब टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तो इन खिलाड़ियों को वनडे द्विपक्षीय सीरीज में आराम दिया गया था. जबकि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान . मोहसिन खान

ये भी पढ़ें : विराट कोहली के चहेते का बेंच पर ही करियर बर्बाद रहे हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप के बीच ही करेगा संन्यास का ऐलान

team india india vs australia ind vs aus