/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/yPpYNpmldoH1zEaH8Im1.png)
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20आई मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट से दमदार जीत दर्ज कर 5 टी20आई मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जिसके सामने इंग्लिश बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 132 रन पर ढेर हो गए। बैजबॉल क्रिकेट खेलने की मंशा में भारत पहुंचे अंग्रेज कोलकाता के बल्लेबाजी ट्रैक पर फिसड्डी साबित हुए और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए।
अब सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। स्पिनरों के लिए स्वर्ग माने जाने वाली चेपॉक की पिच पर अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है जबकि इन दो खिलाड़ियों की एंट्री टीम में करवाई जा सकती है।
शमी को मिल सकता है मौका
लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को कोलकाता में खेले गए पहले टी20आई मैच में बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दूसरे मैच में शमी वापसी कर सकते हैं। शमी ने भारत के लिए अंतिम टी20आई मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था, जिसके बाद वह एक बार फिर इसी टीम के खिलाफ टी20आई में वापसी करते दिखाई दे सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चोट से वापसी कर रहे शमी को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसके बाद खुद हेड कोच गौतम गंभीर चाहेंगे कि शमी जितने अधिक मैच खेल सके उतना ही फायदा टीम इंडिया को होगा ताकि वह मेगा इवेंट से पहले लय प्राप्त कर सके और बड़े मंच पर विकेटों की झड़ी लगा सके।
वॉशिंगटन की हो सकती है 'सुंदर' वापसी
वहीं, दूसरी ओर वॉशिंगटन सुंदर को भी पहले टी20आई मुकाबले में बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर सुंदर की टीम में वापसी करवा सकती है। दरअसल, चेपॉक पर हेड कोच चाहेंगे कि एक ऑफ स्पिनर टीम में जरूर हो, जो कि इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशानियों में डाल सके। ऐसे में सुंदर ही हेड कोच गौतम गंभीर के पास एक मात्र ऑफ स्पिनर हैं, जिन्हें वह दूसरे टी20आई में मौका दे सकते हैं।
वहीं, सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है और इस मेगा इवेंट को शुरू होने में सिर्फ एक महीने का समय शेष हैं, जिसके बाद खुद कोच भी चाहेंगे कि सुंदर को अधिक से अधिक मुकाबले खेलने को मिल सके ताकि वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आत्मविश्वास पा सके और टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़े मंच पर जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना योगदान दे सके।
इन खिलाड़ियों को होना पड़ सकता है बाहर
दूसरे टी20आई मुकाबले में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को बाहर होना पड़ सकता है। रवि बिश्नोई ने कोलकाता में भले ही किफायती गेंदबाजी की थी, लेकिन वह विकेट चटकाने में असफल रहे थे। लेग स्पिनर बिश्नोई ने 4 ओवर में 22 रन दिए थे, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके थे। इसके बाद उन्हें चेन्नई टी20 मैच से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है, जिससे टीम में एक ऑफ स्पिनर के साथ-साथ बल्लेबाजी क्रम में पहले से अधिक मजबूती आ सके।
कोलकाता में कातिलाना गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दूसरे मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। अर्शदीप ने कोलकाता टी20आई मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे, लेकिन वह काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और गौतम गंभीर चाहेंगे कि अर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह से फिट रहे, ताकि वह भारत के लिए मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर सके। अर्शदीप सिंह को आराम देकर मोहम्मद शमी की टीम में वापसी करवाई जा सकती है।
दूसरे टी20आई के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,4,4..., 458 मिनट तक क्रीज पर गेंदबाजों की कुटाई करते रहे रोहित शर्मा, 309 रन का जड़ा नाबाद तिहरा शतक
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रणजी खेलने उतरे रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी से हिलाई धरती, खोला पंजा, झटके इतने विकेट