Rohit Sharma: भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण के मैचों का आगाज 23 जनवरी से हो चुका है। इस घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों में कई दिग्गज खिलाड़ी लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, जिनमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित ने करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की, लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहे और 3 रन बनाकर वापस लौट गए।
लेकिन एक वक्त था जब कप्तान का प्रदर्शन घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का होता था। जब वह क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतर थे तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के पैर थर-थर कांपने लगते थे। इसी बीच रोहित (Rohit Sharma) की एक पारी खूब सुर्खियों में हैं, जिनमें उन्होंने तूफानी अंदाज में मुंबई के लिए तीसरा शतक ठोका था।
रोहित ने ठोका तिहरा शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/23/MxS4OOFMAPPBL7YsEW4z.png)
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह तिहरा शतक उस समय आया था, जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम के शुरुआती 3 विकेट महज 131 रन पर गिर गए थे। इसके बाद रोहित शर्मा और मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुशांत माराठे ने पारी को संभाला और मुंबई को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाना शुरू किया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 322 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 309 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 38 चौके और 4 सिक्स शामिल थे।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/86643ecd-b81.png)
इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 95.96 का था। रोहित के अलावा मुंबई की ओर से सुशांत माराठे ने भी शतकीय पारी खेली थी। सुशांत ने इस मुकाबले में 323 गेंदों पर 144 रन बनाए थे। जबकि अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की पारी खेली थी।
रोहित ने की 458 मिनट बैटिंग
विस्फोटक शैली के लिए प्रसिद्ध रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में धैर्य से बल्लेबाजी करते दिखाई दिए थे। रोहित के धैर्य का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 309 रन की पारी खेलने के लिए क्रीज पर 458 मिनट का समय बिताया था। जबकि इस दौरान वह गेंदबाजों की खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजने से भी बिल्कुल नहीं हिचक रहे थे तो अच्छी गेंदों को उन्होंने सम्मान भी दिया था।
रोहित के तिहरे शतक की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 648 रन पर पारी को घोषित किया था। इसके जवाब में गुजरात ने भी शानदार कम-बैक किया और पार्थिव पटेल (149) और भाविक ठाकर (122) के दमदार शतक की बदौलत 502 रन बनाने में कामयाब रहा। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने ओपनर साहिल कुकरेजा और सुशांत मराठे के दमदार अर्धशतक की मदद से दो विकेट पर 180 रन बना लिए थे, लेकिन यह हाई स्कोरिंग मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ें- ओपनर रोहित शर्मा की मौत से क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, टीम इंडिया में पसरा मातम, सदमे में परिवार
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रणजी खेलने उतरे रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी से हिलाई धरती, खोला पंजा, झटके इतने विकेट