IND vs NZ: वानखेड़े टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-XI का ऐलान, 14 मैचों में 55 विकेट लेने वाले की हुई एंट्री

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का समापन होने वाला है। 1 नवंबर से वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसको जीतकर कीवी टीम भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का समापन होने वाला है। 1 नवंबर से वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसको जीतकर कीवी टीम भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। दूसरी ओर, रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी साख बचाने के मकसद से मैदान पर उतरेगी। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि वानखेड़े टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

भारत की ओर से ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भेजा जा सकता है। पिछले मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। पहले पारी में 35 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 77 रन जड़े थे। वानखेड़े टेस्ट मैच में उनका लक्ष्य शतक जड़ने का होगा। हालांकि, इस सीरीज में अब तक वह एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा का उतरना तय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने चार पारियों में केवल एक बार अर्धशतक बनाया। ऐसे में अब उनसे वानखेड़े टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। 

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका!

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका!

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल उतर सकते हैं। पुणे टेस्ट मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा था। पहली पारी में 30 रन बनाने के बाद वह दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हो गए। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला में उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा।

चार पारियों में उन्होंने महज 89 रन बनाए हैं, जिसमें एक ही अर्धशतक शामिल है। उम्मीद की जा रही है कि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सरफराज खान को भेजा जाएगा। पिछले मैच में उन्हें इससे निचले क्रम में भेजा गया था, जहां उनका प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। जबकि पहले मैच में युवा बल्लेबाज ने 150 रन की तूफ़ानी पारी खेल सनसनी मचा दी थी। ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। 

इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता 

इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता 

अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है। पुणे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में उनका बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस मैदान पर उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला, जिसमें उनके बल्ले से कुल 93 रन निकले। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। 

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम तेज गेंदबाजों पर भरोसा कर सकती है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की उछाल के कारण तेज गेंदबाजों के लिए विकेट लेना आसान हो जाता है। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने Virat Kohli और पुजारा को लेकर कही बड़ी बातें, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सामने आई चिंता

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने क्लीन स्वीप से बचने के लिए चली ऐसी चाल, वानखेड़े टेस्ट में होने वाला है बड़ा बवाल!

Ravichandran Ashwin axar patel IND vs NZ IND vs NZ 2024