खत्म हुआ Team India के इस खूंखार खिलाड़ी का करियर, रोहित-गंभीर कभी नहीं देंगे मौका

Team India: भारतीय युवा खिलाड़ियों के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर की उल्टी गिल्टी गिन रहे हैं। उभरते सितारों को मौका देने के लिए भारतीय चयनकर्ता कई ऐसे खिलाड़ियों की अनदेखी कर रहे हैं जो कभी टीम की रीढ़ हुआ करते थे।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

Team India: भारतीय युवा खिलाड़ियों के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर की उल्टी गिल्टी गिन रहे हैं। उभरते सितारों को मौका देने के लिए भारतीय चयनकर्ता कई ऐसे खिलाड़ियों की अनदेखी कर रहे हैं जो कभी टीम की रीढ़ हुआ करते थे। ऐसे में टीम इंडिया से किसी धाकड़ खिलाड़ी की वापसी मुश्किल लग रही है। इस धुरंधर के पास संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। अगर ये खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान कर भी देता है तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा। 

इस धुरंधर का हमेशा के लिए Team India से कटा पत्ता  

इस धुरंधर का हमेशा के लिए Team India से कटा पत्ता  

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के खतरनाक तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हैं। चार साल से नजरअंदाज किया जा रहा यह खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए काफी बेताब है। इस वजह से उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

हालांकि, भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल फेंका है। लेकिन 36 साल के हो चुके इशांत शर्मा के लिए कमबैक करना न के बराबर ही है। लिहाजा, उनके पास संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। 

वापसी हुई मुश्किल 

वापसी हुई मुश्किल 

मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक तेज गेंदबाजों के उभरने के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर भी ईशांत शर्मा को टीम इंडिया (Team India) में जगह देने के इच्छुक नहीं हैं। उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को भी शिकार बनाया है। 

उनके नाम 400 से भी ज्यादा विकेट दर्ज है। उन्होंने अपने आखिरी मैच नवंबर 2021 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस दौरान वह टीम के लिए बोझ साबित हुए, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।  

ले चुके हैं 400 से भी ज्यादा विकेट

ले चुके हैं 400 से भी ज्यादा विकेट

इशांत शर्मा ने मई 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम रखा था। बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया और सभी को प्रभावित किया। भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेलते वह 311 विकेट झटकने में कामयाब हुए हैं। जबकि 80 वनडे मैच में इशांत शर्मा ने 115 विकेट झटकी। वहीं, 14 टी20 मैच में वह आठ विकेट ही निकाल सके। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले Delhi Capitals ने खेला बड़ा दांव, ऋषभ पंत समेत इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर चौंकाया

यह भी पढ़ें: विराट के बाद Gautam Gambhir इस खिलाड़ी पर निकाल रहे हैं भड़ास, पिछली चार पारियों में 4 शतक जड़ने के बाद भी नहीं दे रहे मौका

Gautam Gambhir team india Rohit Sharma ishant sharma