विराट के बाद Gautam Gambhir इस खिलाड़ी पर निकाल रहे हैं भड़ास, पिछली चार पारियों में 4 शतक जड़ने के बाद भी नहीं दे रहे मौका

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है. लेकिन, होनहार खिलाड़ी पिछले 4 मैचों में 4 शतक ठोकने के बाद भी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पा रहा है. अब चयनकर्ताओं की मंशा पर उठ रहे हैं सवाल...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
विराट के बाद Gautam Gambhir इस खिलाड़ी से निकाल रहे हैं भड़ास, पिछली 4 मैचों बनाए 127 नाबाद, 191, 116,…157 रन, लेकिन, दुश्मनी की वजह नहीं मिला मौका 

विराट के बाद Gautam Gambhir इस खिलाड़ी से निकाल रहे हैं भड़ास, पिछली 4 मैचों बनाए 127 नाबाद, 191, 116,…157 रन, लेकिन, दुश्मनी की वजह नहीं मिला मौका 

Gautam Gambhir: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में आकाश दीप, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इन तीनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम के लिए चयन हुआ. लेकिन, एक होनहार खिलाड़ी जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. जिसके नाम 27 शतक दर्ज है. उसके बावजूद भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में ये खिलाड़ी डेब्यू के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है. आइए जानते हैं उस टैलेंटेड प्लेयर के बारे में...

Gautam Gambhir के राज में नहीं मिल रहा मौका 

Gautam Gambhir के राज में नहीं मिल रहा मौका 

टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया. उनके कोच बनने के बाद कई युवा प्लेयर्स को डेब्यू का मौका मिला. लेकिन उन्होंने अपनी प्लानिंग से होनहार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को दूर रखा है.

दिलचस्प बात यह कि उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु का बल्ला आग उगल रहा है. उसके बावजूद भी अभिमन्यु को भारत के लिए नहीं चुना जा रहा है. जिस पर फैंस हीं नहीं कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरानगी जाहिर कर चुके हैं. 

अभिमन्यु ईश्वरन ने 4 मुकाबले में ठोके 4 शतक 

अभिमन्यु ईश्वरन ने 4 मुकाबले में ठोके 4 शतक 

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक कमाल के बल्लेबाज है. उनके पास बड़ी-बड़ी पारियां खेलने की क्षमता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 बार शतक लगाने का करिश्मा कर चुके हैं. फिलहाल, उनका फॉर्म शानदार है. उन्होंने अपनी पिछली 4 पारियों में 4 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 127 नाबाद, 191, 116, 157 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली है. मौजूदा समय में बंगाल के लिए रणजी खेल रहे हैं. 

 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है आकंड़े

 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है आकंड़े

 फर्स्ट क्लास क्रिकेट अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के शानदार आकंड़े हैं. उनकी गिनती बेहतरीन प्लेयर्स में होती है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 99 मैचों की 169 पारियों में 49.92 की औसत से 7638 रन बनाए हैं. इस दौरान इन्होंने 27 शतक और 29  अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित, शमी-सरफराज बाहर, 2 विकेटकीपर और 4 ओपनर को मौका

Gautam Gambhir Indian Criceket Team Abhimanyu Easwaran