न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में शर्मनाक हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम (Team India) मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खेलने जा रही है। 1 नवंबर को इस मैच के पहले दिन का खेल होगा। लेकिन उससे पहले बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और IND vs SA टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया, जिसमें 24 साल के खतरनाक बल्लेबाज को नजरअंदाज किया गया है।
यह खिलाड़ी लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहा है। लेकिन चयनकर्ता इसको भाव ही नहीं दे रहे हैं। अब जिस तरह के हालात हैं उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में वापसी के सभी दरवाजे बंद चुके हैं।
इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे
भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। सिलेक्टर्स पिछले तीन सालों से उन्हें टीम में जगह नहीं दें रहे हैं। धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था, जिसके बाद से उनकी लगातार अनदेखी हो रही है। पृथ्वी शॉ ने जब टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था, तब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, डॉन ब्रैडमैन जैसे खूंखार बल्लेबाजों से हुआ करती थी। लेकिन अब उनका टीम से पत्ता लगभग कट गया है।
डेब्यू मैच में जड़ा शतक
अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ के पास शानदार शॉट्स खेलने की क्षमता है। अपनी कौशल और तकनीकी ने की वजह से ही वह बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उजागर हुए हैं। उनकी बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक देखने को मिलती है।
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खुद यह बात पूरी दुनिया के सामने कही थी। कई सालों पहले उन्होंने दावा किया था कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है। लेकिन फिटनेस और प्रदर्शन में गिरावट की वजह से पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल रही है।
घरेलू टीम से भी हुए बाहर
हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पृथ्वी शॉ को उनकी फिटनेस के कारण रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए टीम से रिलीज कर दिया है। उनके शरीर में 35 प्रतिशत मोटापा पाया गया, जिसकी वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ताओं ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को तरजीह देकर पृथ्वी शॉ को हमेशा के लिए टीम से बाहर करने के संकेत दिए हैं। ऐसे में 24 वर्षीय बल्लेबाज के पास संन्यास के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma की जगह बचाने के लिए BCCI ने चली ऐसी चाल, अब कोई नहीं उठाएगा कप्तान पर सवाल