चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सबसे बड़े दुश्मन की हुई एंट्री, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें
Published - 12 Jan 2025, 04:56 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम (Team India) के लिए लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं। जहां कुछ समय पहले तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर होने पर काले बादल मंडरा रहे थे, वहीं अब रिपोर्ट आ रही हैं कि वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इस बीच टीम इंडिया पर एक और बड़ी गाज गिर गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री हो गई है। यह खिलाड़ी पहले भी टीम (Team India) को न भूल पाने वाले जख्म दे चुका है।
टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/28/W5svpgt1KClnLrtehlOA.png)
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मजबूत टीम इंडिया (Team India) का चयन करने में लगी हुई है। शनिवार को बीसीसीआई ने इसको लेकर एक बैठक भी की, जिसमें खिलाड़ियों को टीम में जगह देने पर काफी चर्चा हुई। भारत 18 या 19 जनवरी को स्क्वाड की घोषणा करेगा। लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड टीम अनाउंस कर दी है, जिसमें टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को जगह दी है। ब्लैक कैप्स बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की कमान मिचेल सैंटनर के हाथों में सौंपी है।
सबसे बड़े दुश्मन की हुई चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दमदार टीम का चयन किया है, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस बीच धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। 34 वर्षीय बल्लेबाज की लगभग एक साल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। नवंबर 2023 के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए।
केन विलियमसन ने टीम इंडिया (Team India) को दो बार अविस्मरणीय जख्म दिए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड को जीत दिला भारत को फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस फाइनल 2021 में भी वह भारतीय टीम को रौंदने में कामयाब रहे थे।
इन खूंखार खिलाड़ियों को भी मिला मौका
केन विलियमसन के अलावा हेनरी मैट को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह दी गई है। वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट झटक उन्होंने भारत की हार की कहानी लिखी थी। तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के को भी टीम में शामिल किया गया है। इस 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने पिछले साल भारतीय टीम (Team India) को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदने में अहम भूमिका निभाई थी। माइकल ब्रेसवेल, ड्वेन कॉनवे, लॉकी फरगयुसन, विल यंग जैसे धुरंधर भी टीम का हिस्सा हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ज्ञूसन, मैट हेनरी, टॉम लेथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 4 तगड़े विकेटकीपर्स शामिल
Tagged:
kane williamson Champions trophy 2025 Matt Henry team india New Zealand cricket team