Team India के 33 साल के इस खिलाड़ी की उलटी गिनती शुरू, वर्ल्ड कप 2023 में खेला था भारत के लिए आखिरी मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी टीम में जगह पाने में सफल रहे।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India  (4)

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। इस दौरान कई खिलाड़ी टीम में जगह पाने में सफल रहे। नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और अभिमन्यु ईश्वरन को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुना गया, जबकि यश दयाल, वैशाख विजय कुमार और रमनदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन इस बीच एक खूंखार ऑलराउंडर को नजरअंदाज करके उनकी वापसी के दरवाजे लगभग हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं।

33 साल के इस खिलाड़ी की शुरू हुई उलटी गिनती 

Cheteshwar Pujara

दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने 33 वर्षीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम इंडिया (Team India) से लगभग बाहर कर दिया है। सिलेक्टर्स पिछले कई महीनों से उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। उनका तीनों प्रारूपों से पत्ता कट गया है। उन्होंने सीमित ओवरों में अपना आखिरी मैच पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में खेला था, जबकि दिसंबर 2023 के बाद से उन्हें टेस्ट में मौका नहीं मिला है। 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ है। युवा खिलाड़ियों के उभरने के कारण उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। 

पिछले एक साल से नहीं मिली टीम में जगह 

Cheteshwar Pujara

लगातार अनदेखी की वजह से शार्दुल ठाकुर का क्रिकेट करियर दांव में लग चुका है। नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे जैसे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की मौजूदगी में उनका टीम में जगह बनाना मुश्किल हो चुका है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर करके भारतीय चयनकर्ताओं ने संकेत दिया है कि शार्दुल ठाकुर का हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से पत्ता कट चुका है। हालांकि, उन्होंने अपने करियर का आगाज शानदार अंदाज में किया था। उनके पास गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत है। 

कप्तान की बनते थे ताकत 

कप्तान की बनते थे ताकत

शार्दुल ठाकुर ने अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। उनके पास निचेल क्रम में तूफ़ानी बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। इसके अलावा वह बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी में माहिर हैं। शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 31 विकेट लगी।

जबकि 47 वनडे मैच में उन्होंने 65 सफलताएं हासिल की। 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में वह 33 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गई बॉर्डर  गावस्कर ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर ने यादगार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो पारियों में कुल 69 रन बनाए और 7 विकेट झटकी। 

यह भी पढ़ें: LIVE मैच में Rachin Ravindra ने सरेआम इस खिलाड़ी को किया KISS, वीडियो देख पकड़ लेंगे अपना माथा

यह भी पढ़ें: "इससे अच्छा मौका तो...", Mitchell Santner ने खोला भारत में सफलता का राज, बताया कैसे निकाला रोहित-विराट का तोड़

team india Shardul Thakur IND VS SA border gavaskar trohpy 2024-25