टीम इंडिया की 16 सदसस्यीय टीम हुई फिक्स, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेलने जाने को तैयार, KKR-SRH-LSG के 2-2 खिलाड़ियों को मौका
Published - 02 Mar 2025, 09:41 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने शुरुआती दो मैचों में बांग्लादेश और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। भारत को चार मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है, तो वहीं, 9 मार्च को इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। जबकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया को भारत (Team India) का दौरा करना है, जिसके लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। कंगारू टीम भारत की मेजबानी में 5 टी20आई मैच की सीरीज खेलनी है।
भारत लेगा कंगारुओं से बदला!
भारत (Team India) के पास इस सीरीज में कंगारुओं से बदला लेने का सुनहरा मौका होगा क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारत ने यह टेस्ट सीरीज एक दशक के बाद ऑस्ट्रेलिया के गंवाई थी। वहीं, इस सीरीज की कमान भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया (Team India) के टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंप सकते हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में भी भारत फैसला अपने हक में करने में सफल रहेगा।
KKR-SRH-LSG के 2-2 खिलाड़ियों को मौका
इस सीरीज में भारत (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम केकेआर, एसआरएच और एलएसजी के दो-दो खिलाड़ियों को मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए केकेआर से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मौका दिया गया है, तो वहीं एसआरएच से नीतीश कुमार रेड्डी और ईशान किशन को 16 सदस्यीय दल में जगह मिली है। जबकि एलएसजी से रवि बिश्नोई और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।
भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम इंडिया
ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, मयंक यादव, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में नहीं गई राहुल शर्मा की गेंद की धार, अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों पर झटके 3 विकेट, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Tagged:
team india ind vs aus