टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि, वह टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड युवा टीम को ऑस्ट्रेलिया भेजेगा. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के 4-4 धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. आइए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं...
Team India ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी 5 T20I
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाल बॉल से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. भारत को दोबारा अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच सफेद बॉल से 5 मैचों की टी20 सीरीद खेली जाएगी. यह सीरीज फ्यूचर टूर प्लान का हिस्सा है. जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. भारत की ओर से इस सीरीज में सुर्यकुमार यादव के लीड करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि, वह इस प्रारूप में भारत के लिए निरंतर कप्तानी कर रहे हैं.
CSK और मुंबई इंडियंस के इन 4-4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत में मार्च में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 शुरुआत होगी. जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर नेशनल क्रिकेट टीम में जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे.ऐसे में मुख्य चयनकर्ता आईपीएल की सबसे प्रमुख टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर करीब से निगाहे बनाकर रखेगी. क्योंकि, इन दोनों टीमों में भारत के प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा है.
अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. बदा दें कि MI से सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमनधीर जैसे धुरंधर खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो सकता है. जबकि CSK की टीम से खलील अहमद, ऋतुराज गाकवाड़, शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को चांस दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमनधीर, खलील अहमद, ऋतुराज गाकवाड़, शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े: आर अश्विन के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा था ये खिलाड़ी, अब रातों-रात चमकी किस्मत, ले सकता है 500 विकेट