आर अश्विन के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा था ये खिलाड़ी, अब रातों-रात चमकी किस्मत, ले सकता है 500 विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब उनकी जगह कौन लेगा ? इस सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी अन्ना को रिप्लेस करने का दमखम रखता है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
R Ashwin के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा था ये खिलाड़ी, अब रातों-रात चमकी किस्मत, ले सकता है 500 विकेट

R Ashwin के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा था ये खिलाड़ी, अब रातों-रात चमकी किस्मत, ले सकता है 500 विकेट

R Ashwin: गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब अश्विन कभी भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. क्योंकि, उन्होंने अंचानक संन्यास लेकर सभी को चौका दिया. अगर वह चाहते तो 1 से 2 साल और क्रिकेट खेल सकते थे.

खैर! यह उनका नीजी फैसला है. अश्विन के चले जान के बाद इस बात पर बहस देखने को मिल रही है उनकी कमी कौन-सा खिलाड़ी पूरी कर सकता है. किस खिलाड़ी को बोर्ड रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करेंगे. इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामंने आ रही है एक युवा खिलाड़ी अश्विन को भविष्य में रिप्लेस कर सकता है जिसे अश्विन के टीम रहते ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

R Ashwin के चलते इस खिलाड़ी को टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके 

R Ashwin के चलते इस खिलाड़ी को टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके 
R Ashwin के चलते इस खिलाड़ी को टीम में नहीं मिले ज्यादा मौके  Photograph: (Google Images)

 अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर गेंदबाजों में एक रहे हैं. खासकर टेस्ट में उन्होंने भारत के लिए 500 ज्यादा विकेटे चटका कर दी है. उनके स्क्वाड में रहते हुए किसी और खिलाड़ी का प्लेइंग-11 में खेल पाना संभव नहीं था. उनकी वजह से कई होनहार खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं को नजरअंदाज करना पड़ता था.

लेकिन, अब अश्विन इंटरनेशन क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. युवा स्पिनर गेंदबाजों के पास सुनहरा मौका होगा कि कि अगर उन्हें अन्ना की जगह स्क्वाड में चुना जाता है तो वह इस मौके को दोनो हाथों से लूट ले. बता दें कि अक्षर पटेल (Axar Patel) को भारी नुकसान हुआ. मगर, अब उनके पास अपने आप को साबित करने का बड़ा अवसर है.  

संन्यास के बाद चमक सकती है अक्षर पटेल की किस्मत

टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को साथी खिलाड़ी बाबू के नाम से बुलाते हैं. क्योंकि उनके काम ही कुछ सीनियरों वाले हैं. अक्षर पटेल भारत के उबरते स्टार ऑल राउंडर्स में एक हैं.

 लेकिन, उन्हें भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं, इसके पीछे कारण यह रहा है कि स्पिनर्स के रूप में अश्विन-जडेजा को अधिक महत्व मिला और उन्हें उसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. लेकिन, अब पटेल को भारतीय टीम स्पिनर के तौर पर लगातार मैच खेलने को मिल सकते हैं.

अक्षर पटेल को बॉलिंग-बैटिंग में हासिल है विषेश महारत 

अश्विन को बॉलिंग-बैटिंग के धनी थे. इसलिए उन्हें ऑल राउंडर की सूची में शामिल किया जाता है. क्योंकि, उन्होंने टेस्ट में 537 विकेटो के साथ-साथ 6 शतक भी लगाए हैं. ऐसे में अक्षर पटेल (Axar Patel) भी उनसे कम नहीं हैं. हालांकि अभी उनकी तुलना करना उचित नहीं होगा. क्योंकि अक्षर पटेल का सैम्पल साइज काफी छोटा है.

उन्होंने टेस्ट में सिर्फ 14 मुकाबले खेले हैं. मगर पटेल में टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. उनके पास कमाल का टेम्परामेंट है. वह पहले भी अपनी पारी में दिखा चुके हैं. अगर अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया जाता है तो उनके पास अभी काफी समय है वह 500 विकेट अपने खाते में जोड़ सकते हैं.   

यह भी पढ़े: 4,4,4,4,4,4,4,4,4.... Virat Kohli नाम के इस खिलाड़ी ने रणजी में काट डाला उधम, 307 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद भी नहीं हुआ OUT

r ashwin axar patel