वनडे एशिया कप के लिए साफ़ हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम, रोहित, कोहली, केएल, अय्यर, हार्दिक.....
Published - 09 Nov 2025, 04:20 PM | Updated - 09 Nov 2025, 04:28 PM
Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये श्रृंखला बेहद अहम है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर उन्हें आजमा सकते हैं। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।
वनडे एशिया कप को लेकर Team India का हुआ ऐलान
साल 2027 वनडे विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप का भी आयोजन किया जाएगा। अब यह एशिया कप यूएई में होगा या किसी अन्य जगह पर होगा फिलहाल इसको लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस बड़े इवेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) में क्या बदलाव हो सकते हैं किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है हम उस पर चर्चा करने जा रहे हैं।
शुभमन गिल करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
साल 2027 में होने वाले वनडे एशिया कप के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो शुभमन गिल टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारत की टीम का कप्तान नियुक्त किया था। उन्हें इसी वजह से टीम की कप्तानी दी गई है क्योंकि वह भविष्य में वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करते नजर आए, और इस बीच एशिया कप का भी आयोजन होना है।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4,4..... रणजी में कर्नाटक के खिलाफ बोला कोहली का बल्ला, 173 रन की खेली ऐतिहासिक पारी
रोहित और विराट भी खेलते हुए आ सकते हैं नजर
वनडे एशिया कप 2027 में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी इस एशिया कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह 2027 वनडे विश्व कप में खेलना चाहते हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में काफी अच्छा रहा था।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
2027 वनडे एशिया कप में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो पारी की शुरुआत शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को टीम में चुना जा सकता है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं।
इसके अलावा अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, और हर्षित राणा को टीम में चुना जा सकता है।
वनडे एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेगा ये खिलाड़ी, कोच गंभीर का लाडला होने की वजह से मिलेगा मौका