इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मैदान पर उतरकर एक्शन में आ चुकी है। 3 जून को इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम 9 जून को समूह में प्रैक्टिस करने मैदान पर उतरी और अब खिलाड़ी आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। इसका एक लेटेस्ट वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी करते नजर आ रहे हैं।
Team India कर रही मैच प्रैक्टिस
#TeamIndia get into the groove for the #WTC21 Final 👊👊 pic.twitter.com/KIY1zvjyce
— BCCI (@BCCI) June 11, 2021
कोरोना वायरस के बीच अब ब्रिटेन में मौजूद Team India मैदान पर प्रैक्टिस करती नजर आ रही है। अभी कल ही बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि अब भारतीय टीम होटल से निकलकर एक साथ प्रैक्टिस कर रही है। अब बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय टीम को प्रैक्टिस मैच खेलती नजर आ रही है।
इसमें एक ओर विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत के बल्ले से शॉट्स निकलते दिख रहे हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा शानदार गेंदबाजी करते हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे नजर आ रहे हैं।
एक सप्ताह का समय है बचा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में एक सप्ताह का वक्त बचा है। इस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस, दिग्गज खिलाड़ी व खुद खेलने वाले खिलाड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के गलियारों में महामुकाबले को लेकर लगातार चर्चा चल रही है।
बता दें, एक ओर Team India प्रैक्टिस कर रही है, तो वहीं पहले मैच के ड्रॉ होने के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ दूसरा टेस्ट मैच हैमिल्टन में खेल रही है। जिसका आज दूसरा दिन का खेल जारी है। इस तरह माना जा रहा है कि कीवी टीम को इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को तैयार करने का काफी वक्त मिल रहा है, जिससे वह फाइनल मैच में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।