IND vs ENG: चौथे टी20 में भारत ने 8 रनों से जीता रोमांचक मैच, 2-2 से बराबर हुई सीरीज

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: चौथे टी20 में भारत ने 8 रनों से जीता रोमांचक मैच, 2-2 से बराबर हुई सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे T20I मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 177 रन ही बना सकी और भारत ने  8 रन से मैच जीत लिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे T20I मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान अपनी उसी टीम के साथ उतरे, लेकिन भारतीय टीम में हमेशा की तरह बदलाव देखने को मिला।

चौथे T20I मैच में युजवेंद्र चहल को ड्रॉप करके राहुल चाहर को मौका दिया गया, तो वहीं ईशान किशन के अनुपलब्ध होने पर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

भारत ने निर्धारित किया 186 रनों का लक्ष्य

Team India

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम को पावर प्ले में रोहित शर्मा (12) के रूप में झटका लगा। इसके बाद टीम लड़खड़ाती नजर आई जब केएल राहुल (14), कप्तान विराट कोहली (1) रन पर आउट हुए। मगर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और 31 गेंदों पर 3 छक्कों व 6 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।

इस पारी ने भारत को मजबूती दी। जिसके बाद भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 30 रन, श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों पर 37 रन, हार्दिक पांड्या 8 गेंदों पर 11 रन, शार्दुल ठाकुर 4 गेंद पर 10* रन बनाए। भारत की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव को अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल पर आउट दिया, तो वहीं वॉशिंगटन को थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए आउट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे T20I मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 4, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स,सैम करन ने 1-1 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड बना सकी 177 रन

Team India

Team India के दिए 186 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जोस बटलर (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद डेविड मलान 14 रन पर आउट हुए। हालांकि इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 27 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के बीच 65 रनों की अहम साझेदारी हो रही थी और भारत के हाथ से धीरे-धीरे मैच फिसल रहा था कि तभी वॉशिंगटन सुंदर ने इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया और बेयरस्टो को 25 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद सेट बेन स्टोक्स को आउट करके शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। जब स्टोक्स 23 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर शार्दुल ने 4 रन बनाए। इसके बाद इयोन मोर्गन 4, सैम करन 3 रन बनाकर आउट हुए।

क्रिस जॉर्डन 12 पर आउट हुए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 18 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी  और भारत ने मैच 8 रनों से जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या 2, शार्दुल ठाकुर 3, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर 2, भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट चटकाया।

यहां देखें स्कोरकार्ड 

Team India

Team India

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम'