हो गया ऐलान, इस दिन भारत लौटने वाली है विश्व विजेता Team India, फ्लाइट को दिया गया ये खास नाम
हो गया ऐलान, इस दिन भारत लौटने वाली है विश्व विजेता Team India, फ्लाइट को दिया गया ये खास नाम

29 जून को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया (Team India) अब तक भारत नहीं पहुंच पाई है। बारबाडोस के ख़राब मौसम के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को चैंपियन टीम को वहीं रुकना पड़ा है।

पिछले तीन दिन से भारतीय फ़ैन्स टीम (Team India) के वापिस लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस कड़ी में अब अपडेट मिला है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टीम का विमान जल्द ही भारतीय ज़मीन पर लैंड करने वाला है। कहा जा रहा है कि इस प्लेन को एक ख़ास नाम दिया गया है।

इस दिन करेगी Team India भारत में लैंड

  • 29 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इसके बाद से ही भारतीय फैंस की निगाहें टीम के भारत वापिस लौटने पर टिकी हुई हैं।
  • दरअसल, बारबाडोस में मौसम ज्यादा खराब होने की वजह टीम इंडिया अपने देश नहीं आ पाई है। टीम बीसीसीआई सचिव जय शाह और कोचिंग स्टाफ के साथ बारबाडोस में ही फंस गई है।
  • हालांकि, अब इस मामले पर बड़ा अपडेट मिला है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियन टीम (Team India) जल्द ही भारत लौटने वाली है।
  • सोशल मीडिया पर कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि भारतीय टीम कल अपने देश में उतरेगी। बता दें कि इस बार की जानकारी उस पत्रकार ने दी है जो भारतीय टीम और जय शाह के साथ भारत लौटने वाला है।

खास प्लेन में आएगी टीम इंडिया

  • बारबाडोस में भयंकर चक्रवात ने दस्तक दी, जिसकी वजह से पूरे शहर को बंद करना पड़ा और टीम इंडिया (Team India) भी वहीं फंस गई। मौसम खराब होने के कारण किसी को भी फ्लाइट की अधिकतर टिकट भी रद्द कर दी गई।
  • कहा जा रहा है कि 7 जुलाई से पहले कोई नई बुकिंग नहीं मिल रही थी, इसलिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने करीब 22 भारतीय खेल पत्रकारों को भी निकालने का वादा किया। अब ये जर्नलिस्ट चैंपियन टीम के साथ भारत वापिस आएंगे।
  • बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए जो चार्टर्ड फ्लाइट बुक की है, उसे एक खास नाम दिया गया है। रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा एंड कंपनी ‘चैंपियंस विश्व कप 24’ नाम के स्पेशल फ्लाइट से भारत लैंड कर सकती है।

इस शहर जाएगी सबसे पहले Team India

  • टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ सबसे पहले भारत पहुंचेगी। भारतीय खिलाड़ियों का विमान वीरवार शाम छह बजे तक लैंड कर जाएगा। ये फ्लाइट न्यू जर्सी स्थित न्युवार्क शहर से उड़ान भरेगी और लगभग साढ़े पांच घंटे एन बारबाडोस पहुंच जाएगी।
  • फिर यहां से चैंपियन टीम (Team India) 3 जुलाई को करीब 11 या 12 बजे भारत के लिए रवाना हो जाएंगे। उम्मीद कि जा रही है कि दिल्ली में चैंपियन खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि बीसीसीआई ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम और ट्रॉफी दोनों ही घर आ रही है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां