IND vs PAK: टी20 विश्व कप में भिडंत से पहले जानिए दोनों टीमों में 6 खिलाड़ियों के बीच तुलना में कौन है किससे बेहतर

author-image
Sonam Gupta
New Update
babar azam-virat kohli

जब से आईसीसी ने अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए शेड्यूल जारी किया है। तभी से सभी Team India और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए उत्साहित हैं। असल में इस बार टूर्नामेंट में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिसका मतलब है कि भारत-पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में आमने-सामने आएंगी। तो आइए टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले आपको प्लेयर टू प्लेयर एनालिसिस करके बताते हैं दोनों टीमों में कौन है किसपर भारी।

                              प्लेयर टू प्लेयर एनालिसिस

1- विराट कोहली - बाबर आजम

Team India

इस लिस्ट में पहला ही नाम दोनों देशों के कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम का आता है। मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भले ही बाबर का नाम रैंकिंग में कोहली से पहले आता हो, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि खेल के तीनों फॉर्मेट और हर एक डिपार्टमेंट में विराट का कद बाबर आजम से काफी ऊपर है।

विराट लगभग पिछले 11 सालों से निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करते आए, तो बाबर आजम ने पिछले तीन सालों में ऊंचाइयां हासिल की है। साथ ही कप्तानी के मामले में भी बाबर का अनुभव विराट से बहुत कम है। विराट कोहली के पास बड़े इवेंट्स के रूप में वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं और उन्होंने 2014 व 2016 के टी20 विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता जबकि बाबर आजम के पास सिर्फ एक चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अनुभव है, जिसे पाकिस्तान ने 2017 में जीता था।

2- रोहित शर्मा - फख़र जमां

Team India

रोहित शर्मा और फखर जमान, यह दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने देश के सबसे अनुभवी सलामी बल्लेबाजों में से एक है और दोनों का प्रदर्शन भी काफी दमदार रहा है, लेकिन बात अगर इन दोनों के बीच तुलना की करें तो यहां पर रोहित का कद फखर से काफी ऊँचा नजर आता है।

रोहित लिमिटेड ओवर में भारत की उपकप्तानी भी संभालते है जबकि जमान के करियर ने अभी उड़ान भरनी शुरू की है। रोहित हर एक फॉर्मेट में Team India के लिए मुख्य खिलाड़ी है, जबकि फखर जमान कहने को तो वनडे और टी20 दोनों खेलते हैं लेकिन उनको फिलहाल एक एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में ही जाना जाता है।

3- जसप्रीत बुमराह - शाहीन शाह अफरीदी

Team India

लिस्ट में तीसरा नाम पेस अटैक जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी का आता है। बुमराह ने 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जबकि अफरीदी पिछले दो सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैं। मौजूदा समय में बुमराह को दुनिया का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता है और उनकी तुलना दिग्गजों से भी होती है।

हालांकि, अफरीदी ने अपनी गति से सभी को खासा प्रभावित तो जरुर किया है लेकिन बड़े मंच पर उनका सफल होना और अपना नाम बनाना अभी बाकी है। दोनों ही तेज गेंदबाज तीनों फॉर्मेट में अपने देश का प्रतिनिधत्व करते हैं लेकिन बुमराह के अनुभव थोड़ा ज्यादा है और उनके आंकड़े भी शाहीन शाह अफरीदी से काफी बेहतर है।

4- रविंद्र जडेजा - ईमाद वसीम

Team India

ऑलराउंडर की बात करें तो इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा और इमाद वसीम का नाम आता है। जडेजा तीनों फॉर्मेट में Team India के सर्वश्रेष्ठ ऑलरॉउंडर है, जबकि इमाद का दबदबा अभी तक सीमित ओवर फॉर्मेट में ही देखने को मिला है। रविंद्र जडेजा जितने बढ़िया बल्लेबाज है उतने ही दमदार गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

वहीं, बात अगर इमाद वसीम की करें तो बल्ले और गेंद दोनों से उनका प्रदर्शन अभी तक काम चलाऊ ही देखने को मिला है। साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के अहम खिलाड़ियों में से एक है जबकि इमाद का टेस्ट डेब्यू करना अभी बाकी है। साथ ही इमाद विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी नहीं जाने जाते लेकिन जडेजा तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है।

5- ऋषभ पंत- मोहम्मद रिजवान

Team India

बात अगर Team India और पाकिस्तान के मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना की हो रही हो तो उसमें बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और मोहम्मद रिजवान का नाम सामने आएगा। पंत और रिजवान दोनों ही युवा खिलाड़ी है और इस साल दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत प्रभावित किया है।

फर्क सिर्फ इतना है कि रिजवान टॉप ऑर्डर में खेलते हैं जबकि पंत फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं। साथ ही ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है लेकिन रिजवान का अभी विदेशी सरजमीं पर अपनी छाप छोड़ना बाकी है।

6- सूर्यकुमार यादव - मोहम्मद हफीज

Team India

लिस्ट में अंतिम नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज का आता है, जिन्होंने अब तक अपने देश के लिए 109 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2423 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर आते हैं सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया है।

भले ही सूर्या के पास ज्यादा अनुभव ना हो, मगर उन्होंने खुद को मैच विनर खिलाड़ी साबित किया है। मगर इस तुलना में हफीज का पलड़ा भारी है, क्योंकि उनके पास भरपूर अनुभव है। साथ ही उनकी मौजूदगी में कप्तान को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी मिलता है, वह T20I क्रिकेट में 58 विकेट चटका चुके हैं।

विराट कोहली टीम इंडिया बाबर आजम सूर्यकुमार यादव