T20 WCup 2021: न्यूजीलैंड से हार के बाद भी Team India सेमीफाइनल में कर सकती है एंट्री! यहां समझें पूरा समीकरण

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India Vs New Zealand-T20 World Cup-Point table

T20 World Cup 2021 में आज करोड़ों फैंस की नजर सिर्फ टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (Team India Vs New Zealand) के मैच पर टिकी होगी. आज के मैच में दोनों टीमों के लिए स्थिति करो या मरो की है. यदि इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो एक बार फिर से 14 साल बाद टी-20 विश्व कप के खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा. अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या वाकई टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त मिलने के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? या फिर इसके बाद भी उम्मीदें होंगी. जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए सेमीफाइनल के आंकड़े और प्वाइंट्स टेबल में ग्रुप 2 का हाल?...

क्या न्यूजीलैंड से शिकस्त मिलने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम?

Team India Vs New Zealand

फिलहाल सही तरीके से देखा जाए तो लगातार हैट्रिक जीत के साथ ही पाकिस्तान ने लगातार जीत से टीम इंडिया के लिए कुछ उम्मीदें जिंदा रखी हैं. 6 अंकों के साथ फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में पाक टीम टॉप पर है और सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है. बस स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ इस टीम को खेलना है. इन दोनों के खिलाफ पाकिस्तान टीम आसानी से जीत हासिल कर सकती है. यानी ग्रुप 2 में अब सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ 1 ही जगह बची है.

यदि ये मान लिया जाएगा स्कॉटलैंड और नामीबिया सेमीफाइल की दौड़ से बाहर हो जाती हैं तो इसके बाद भी 3 टीमों में नॉक आउट राउंड के लिए भिड़ंत होगी. इसमें टीम इंडिया (Team India), न्यूज़ीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) का नाम शामिल है. दिलचस्प बात तो ये है कि अफगानिस्तान ने प्रदर्शन से एक बात स्पष्ट कर दी है कि वो सेमीफाइनल में पहुंचने के सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं.

3 मैच इन तीनों टीमों के लिए होंगे जरूरी, अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार जाए तो प्वाइंट टेबल का बनेगा ऐसा समीकरण

Team India T20 World Cup-Point table

हालांकि भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान टीम की बात करें तो अभी तक तीनों ही टीमों का सामना एक-दूसरे से नहीं हुआ है. यानी अगले तीन मैचों के बाद ये तय हो जाएगा कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अगर टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ता है तब भी सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. लेकिन, उन्हें दूसरे टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा.

एक संभावना ये बन रही है कि यदि तीनों टीमें-भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान 1-1 मैच जीत जाए और 1-1 हार जाए. उदाहरण के तौर पर अगर न्यूजीलैंड से भारत हार जाए और फिर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान हरा दे तो फिर तीनों के अंक बराबर होंगे. ऐसे में सेमीफाइनल का फैसला नेटरनरेट से के जरिए तय होगा.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: Virat Kohli ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने से पहले ही बताई अपनी चिंता, Trent Boult को लेकर हैं परेशान

team india indian cricket team afghanistan cricket team T20 World Cup 2021 New Zealand cricket team IND vs NZ T20 World Cup 2021