ENG vs IND: माइकल वॉन ने इस तेज गेंदबाज को बताया भारत का अब तक का सबसे खराब पेसर

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और Team India को बैकफुट पर धकेल दिया है। मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए और दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 8 विकेट ही चटका सके। इस दौरान इशांत शर्मा के खाते में एक भी विकेट नहीं आया। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इशांत को भारत का सबसे खराब तेज गेंदबाज करार दिया है।

इशांत शर्मा को बताया भारत का सबसे खराब तेज गेंदबाज

Team India

लीड्स टेस्ट मैच में अब तक Team India कुछ खास प्रदर्श नहीं कर सकी है। पहले बल्लेबाज फ्लॉप रहे और फिर खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज सही एरिया में गेंद को हिट हीं कर पा रहे थे, जिसके चलते विकेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इशांत शर्मा के खाते में एक भी विकेट नहीं आया, जबकि वह टीम के सबसे अनुभवी पेसर हैं। कल उनकी गेंदबाजी देखकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें भारत का अब तक का सबसे खराब तेज गेंदबाज करार दिया। वॉन ने टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में कहा,

"आप दिन के खेल की शुरुआत देख रहे हैं। इशांत शर्मा कल, अब तक के सबसे खराब भारतीय तेज गेंदबाज थे। आप अगले दिन उसके साथ शुरुआत करते हैं, एक घंटे में जिसे आपको जीतना है, आपको निश्चित रूप से अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास जाना चाहिए। शमी ने कल नई गेंद किसी भी कारण से नहीं ली और विराट को इसका जवाब देना होगा और उन्हें इसका जवाब जरूर देना होगा।”

Team India को है चीजों को अलग तरह से करना

India team vs England

Team India को माइकल वॉन ने सलाह दी है कि यदि उसे महान टीमों में शामिल होना है, तो उन्हें चीजों को अलग तरह से करने की जरुरत है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा,

“दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें अनुकूलन करती हैं। यह भारतीय टीम एक अच्छी टीम है, लेकिन वे महान टीमों में शामिल नहीं हो सकती है, जब तक कि वे वास्तव में यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि उन्हें मैदान पर उतरने और चीजों को अलग तरह से करने की जरूरत है।”

इशांत शर्मा विराट कोहली माइकल वॉन इंग्लैंड बनाम भारत