इन दिनों चारों तरफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की चर्चा चल रही है। ये मैच 18-22 जून को साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड-Team India के बीच खेला जाएगा। सेना देशों में भारत का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इस बार ये फाइनल मैच भारत जीत सकता है, क्योंकि उसके पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी इकाई है। तो अब सवाल उठता है कि किस गेंदबाजी तिकड़ी के साथ कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतर सकते हैं?
किस पेस अटैक के साथ उतर सकती है Team India?
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह वाली तेज गेंदबाजी इकाई के साथ मैदान पर उतरने को प्राथमिकता दी है। हां, इनमें से किसी के अनफिट होने पर दूसरे गेंदबाजों को मौके मिले। इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर 11 टेस्ट मैचों में 149 विकेट चटकाए।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि बुमराह, शमी और इशांत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो यकीनन कप्तान विराट कोहली इस पेस अटैक के साथ मैदान पर उतरना पसंद करेंगे।
प्लेइंग-XI में चुने जाने के लिए नहीं परेशान उमेश
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में बुमराह, शमी, इशांत के अलावा उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर को भी चुना गया है। अब अनुभवी पेसर उमेश यादव का कहना है कि वह प्लेइंग इलेवन में चुने जाने को लेकर बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं क्योंकि ये काम टीम मैनेजमेंट का है। बल्कि वह भारत को टेस्ट चैंपियनशिप जिताने में अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर फोकस करेंगे।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे मैच में उमेश चोटिल हुए थे, जिसके बाद वह भारत लौट आए थे। लेकिन इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका था।
ये है टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, गिल, मयंक, चेतेश्वर पुजारा, एच विहारी, ऋषभ (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, बुमराह, ईशांत, शमी, सिराज, शार्दुल, उमेश। केएल राहुल और साहा (डब्ल्यूके) फिटनेस मंजूरी के अधीन।