INDvsENG: भारत की प्लेइंग इलेवन ने किया सभी को हैरान, दिखी इस खिलाड़ी को ना खिलाने पर नाराजगी

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम मैनेंजमेंट द्वारा चुनी गई टीम में कई ऐसे फैसले लिए गए, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ने किया हैरान

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे। जिसमें भारतीय परिस्थितियों को देखते हुए 3 स्पिनर्स व 2 तेज गेंदबाजों को शामिल किया। मगर स्पिनर्स के रूप में टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर व शाहबाज नदीम को चुना और कुलदीप यादव को एक बार फिर बेंच पर ही बैठना पड़ा।

कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में ना देखकर क्रिकेट पैंस काफी नाराज नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर चाइनामैन गेंदबाज को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शहबाज नदीम, वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

ट्विटर पर उठी कुलदीप यादव को खिलाने की मांग

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम'