IPL 2025 में Team India का परचम, वनडे और टी20 में हासिल किया पहला स्थान, टेस्ट में गई पिछड़

Published - 05 May 2025, 05:25 PM

team india, icc ranking, icc latest rankings

Team India : टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में व्यस्त है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है। लेकिन इसके बाद भी भारत की टीम को बड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया पहले स्थान पर है। वनडे और टी20 में भारत की टीम शीर्ष पर है। हालांकि, टेस्ट में भारत को झटका लगा है। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में कौन है शीर्ष पर।

टेस्ट रैंकिंग में इस स्थान पर है Team India

Ind Vs Eng Test Series Jasprit Bumrah Will Not Be The Captain Of Team India Due To Work Pressure

आपको बता दें कि हाल ही में जारी ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि टीम इंडिया ने वनडे और टी20 में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इसके अलावा श्रीलंका ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रगति की है।

आपको बता दें कि यह रैंकिंग मई 2024 से खेले गए मैचों की 100% रैंकिंग और पिछले दो सालों की 50% रैंकिंग पर आधारित है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन उसकी बढ़त 15 से घटकर 13 अंक रह गई है। पैट कमिंस की टीम 126 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड दो पायदान के सुधार के साथ 113 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

वनडे में Team India का दबदबा

दक्षिण अफ्रीका (111) और भारत (105) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड (95) ने शीर्ष पांच में अपना स्थान बनाए रखा है। इसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे का स्थान है। हालांकि, टेस्ट रैंकिंग में भारत पिछड़ रहा है। लेकिन वनडे रैंकिंग में उसने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता भारत 122 से 124 पर पहुंच गई है, जबकि शीर्ष स्थान पर बरकरार है।

दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है और उसने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। श्रीलंका ने घरेलू मैदान पर दबदबा बनाया और भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, इसलिए वह पाकिस्तान को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गया है। दक्षिण अफ्रीका छठे स्थान पर है।

टी20 रैंकिंग में भी Team India को फायदा

अगर टी20 रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम 271 अंकों के साथ टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया 9 अंकों के अंतर के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने शीर्ष पांच में अपनी जगह पक्की कर ली है। दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शीर्ष 10 में हैं।

ये भी पढिए: Team India में डेब्यू तो मिला लेकिन अब नहीं होगी इस खिलाड़ी की वापसी, भरी जवानी में बर्बाद हो सकता है करियर

Tagged:

icc icc rankings team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.