वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी सिरदर्दी, इंग्लैंड और नींदरलैंड के खिलाफ खेलेगा भारत, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India to play warm-up match against England-Netherlands before World Cup 2023, schedule announced

आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का उत्साह चरम पर है। क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं। अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि फाइनल मैच नवंबर में खेला जाएगा। पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया था।

लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक विश्वकप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर खेला जाना था। पर अब टूर्नामेंट (World Cup 2023) इससे पहले ही शुरू हो जाएगा। वहीं, भारतीय टीम के शेड्यूल में भी फेर-बदल हुआ है।

World Cup 2023 के शेड्यूल में हुआ बदलाव

World Cup 2023

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले टीमों को वॉर्म-अप मुकाबले खेलने हैं। मैच शुक्रवार 29 सितंबर और मंगलवार 3 अक्टूबर के बीच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे। ये मैच इसलिए खेले जा रहे हैं ताकि टीमें विश्व कप के दौरान भारतीय पिच की स्थिति को बेहतर ढंग से समझ सके। इस दौरान भारतीय का सामना नीदरलैंड और इंग्लैंड से होगा।

30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच होगा, जबकि नीदरलैंड के साथ भिड़ंत 3 अक्टूबर को होगी। इसके अलावा 29 सितंबर को बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जबकि 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के भिड़ंत होगी। 2 अक्टूबर को इंग्लैंड बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड का मैच होगा। 3 अक्टूबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

World Cup 2023 के वॉर्म-अप मैच का शेड्यूल

World Cup 2023

शुक्रवार 29 सितम्बर

  • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
  • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

शनिवार 30 सितम्बर

  • भारत बनाम इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

सोमवार 2 अक्टूबर

  • इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

मंगलवार 3 अक्टूबर

  • अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • भारत बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
  • पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

bcci team india England Cricket Team Ind vs Eng World Cup 2023 ICC World Cup 2023 IND vs NED