भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18-22 जून को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें काफी उत्साहित हैं। कई खिलाड़ी इसे लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर भी कर रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड में मौजूद किवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का कहना है कि आईपीएल के स्थगित होने से भारतीय टीम को फायदा मिलेगा।
Team India के लिए होगा फायदेमंद
आईपीएल 2021 को कोरोना वायरस के चलते बीच में ही स्थगित कर दिया गया। जिसके चलते बीसीसीआई को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर रॉस टेलर का कहना है कि कैश रिच लीग के स्थगित होने से Team India को फायदा मिलेगा। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"मुझे लगता है कि दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में आईपीएल का जल्दी खत्म होना शायद भारत के लिए थोड़ा फायदेमंद होगा। अगर आईपीएल अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक होता तो उन्हें तैयारी करने का कम वक्त मिलता। लेकिन अब उनके पास काफी समय होगा। उनके गेंदबाजों के लिए अनुकूल होने का समय बढ़ जाएगा।"
दो टेस्ट मैच खेलने से होगा थोड़ा फायदा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट चैंपियनसिप से पहले इंग्लैंड के साथ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। जो कहीं ना कहीं किवी टीम के लिए फायदेमंद साबित होने वाले हैं। रॉस टेलर ने ये स्वीकार किया है कि इससे उनकी टीम को फायदा मिलेगा, लेकिन भारत को हराना आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने आगे कहा,
"अगर मैं कहूं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में नहीं सोच रहा हूं तो मैं शायद झूठ बोलूंगा, इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने से होने वाली तैयारी से बेहतर के बारे में सोचा नहीं जा सकता था। आखिर इस मैच को एक तटस्थ स्थल पर खेलना है। हमें दो टेस्ट खेलने से थोड़ा फायदा होगा लेकिन यह भारतीय टीम लंबे समय से नंबर एक रही है और उसे यहां पर काफी सफलता मिली है।"
दुनियाभर के खिलाड़ी चाहते हैं IPL खेलना
आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग है। बचे हुए 31 मैचों को आयोजित करने के लिए बीसीसीआई हर संभव प्रयास कर रही है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेलर से जब पूछा गया कि क्या टी20 लीगों के प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य पर खतरा है तो उन्होंने कहा,
"आईपीएल शायद सबसे बड़ी लीग है और जब तक दूसरे देशों के पास ऐसी शक्ति नहीं होगी तब तक वे इसे ध्यान में रखकर कार्यक्रम बनायेंगे क्योंकि खिलाड़ी इसमें खेलना चाहते हैं।"