4 क्रिकेटर, जो भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में बन सकते हैं 'मैन ऑफ़ द सीरीज'

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से पांच मैचों की T20I सीरीज का आगाज होगा। सीरीज के सभी पांच मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ये T20I सीरीज भारत में साल के आखिर में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम होने वाली है। जी हां, अब सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा T20I सीरीज खेलकर अपनी-अपनी टीमों को आईसीसी विश्व कप 2021 के लिए खुद को तैयार करना चाहेंगी।

अब यदि इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज के बारे में बात करें, तो इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आगामी T20I सीरीज में जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब।

4 खिलाड़ी T20I सीरीज में जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

1- रोहित शर्मा

T20I सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा पर एक बार फिर इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली T20I सीरीज में सभी की नजरें टिकी होंगी। जी हां, रोहित ने जिस तरह से मुश्किल पिचों पर भी टेस्ट सीरीज में रन बनाए हैं, उसके बाद अब T20I सीरीज में भारत की जीत का दारोमदार काफी हद तक उनके कंधों पर होगा।

आईपीएल 2020 के बाद वह अब सीमित ओवर क्रिकेट खेलेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी फिटनेस के चलते उन्हें सीमित ओवर सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया था।

विश्व क्रिकेट में अब तक T20I फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाले रोहित शर्मा भारत के लिए 108 टेस्ट मैच में 138.78 की स्ट्राइक रेट व 32.62 के औसत से 2773 रन बनाए हैं। वह भारत के मैच विनर हैं, इसलिए यदि उनका बल्ला फॉर्म में रहता है, तो यकीनन वह T20I सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।

2- इयोन मोर्गन

eoin morgan

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवर कप्तान इयोन मोर्गन का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है। वह इंग्लिश टीम के एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिन्हें ये भलीभांति पता है कि उनकी टीम को किस प्रकार जीत दिलानी है। मोर्गन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में आखिरी बार बल्लेबाजी की थी, जहां उन्होंने 26* व 12 रन बनाए।

इसके अलावा यदि आप इयोन मोर्गन के T20I आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 97 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138.89 की स्ट्राइक रेट व 30.37 के औसत के साथ 2278 रन बनाए हैं।

इस T20I सीरीज में इंग्लिश कप्तान यदि तीनों मैच खेलते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 T20I मैच खेल लेंगे।

3- हार्दिक पांड्या

T20I सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे वक्त बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेली गई 3 मैचों की T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। पांड्या ने तीन मैचों में क्रमश: 16, 42* व 20 रन बनाए थे।

इसके लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। हार्दिक भले ही लंबे वक्त बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं, लेकिन वह टीम के लिए अभी भी मैच विनिंग प्रदर्शन करते नजर आते हैं। अब ऐसे में इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली T20I सीरीज में सभी की नजरें इस विस्फोटक खिलाड़ी पर टिकी होंगी।

हार्दिक पांड्या ने अब तक भारत के लिए 43 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 149.23 की स्ट्राइक रेट व 18.47 के औसत के साथ 388 रन बनाए हैं। वहीं उनके खाते में 38 विकेट भी हैं।

4- बेन स्टोक्स

T20I

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें आगामी T20I सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना जा सकता है। इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी का टीम की जीत में हमेशा ही अहम योगदान रहता है, वह आगामी T20I सीरीज में एक बार फिर अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

स्टोक्स ने दिसंबर में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई T20I सीरीज में औसत दर्जे का प्रदर्शन किया था। मगर अब वह भारत में अपनी टीम को जिताने का पूरजोर प्रयास करेंगे, क्योंकि हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में हमने देखा की आखिरी मुकाबले में एकमात्र बेन स्टोक्स ही थे, जो अहमदाबाद के विकेट पर अपनी टीम की ओर से अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए थे।

रोहित शर्मा विराट कोहली हार्दिक पांड्या टीम इंडिया इंग्लैंड सीरीज भारत बनाम इंग्लैंड