टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका में हुए फेल, तब भी खेल जाएंगे टी20 विश्व कप

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India-t20 world cup

भारतीय क्रिकेट की बी टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर पहुंच चुकी है. शिखर धवन की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया (Team India) सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में हर किसी की निगाहें इस श्रृंखला में शामिल होने वाले खिलाड़ियों पर टिकी होंगी.

क्योंकि आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2021 का इंतजार अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. बीते साल कोरोना की वजह से इसकी डेट को टालना पड़ा था. लेकिन, इस बार भारत इसकी मेजबानी कर कर रहा है. हालांकि ये विश्व कप भारत में ना होकर बल्कि संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होगा. इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अगर श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप होते हैं तो भी उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका दिया जा सकता है.

युजवेंद्र चहल

Team India

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) की, जिनका टी20 फॉर्मेट में बीते सालभर के प्रदर्शन को देखें तो काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. पहले के मुताबिक अब विरोधी बल्लेबाजों के सामने उनका दमखम कमजोर हो चुका है. एक समय में भारत की स्पिन की मजबूती में चहल का भी बड़ा हाथ रहा है. जिसके दम उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की थी. इसके बाद से उनका प्रदर्शन बहुत ही कमाल का रहा. उन्होंने अपनी फिरकी की फांस में एक से एक दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाया है.

लेकिन बीते कुछ वक्त से चहल अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पा रहे थे. उनकी गेंबाजी में वो धार कहीं गायब हो चुकी है, जिसके लिए वो मशहूर थे. लेकिन, विश्व कप से पहले उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में अगर यहां पर श्रीलंकाई टीम के खिलाफ युजवेंद्र फेल भी हो जाते हैं, तब भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है.

इसके पीछे की बड़ी वजह ये भी है कि, इस समय स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम के पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं और विश्व कप से पहले ये आखिरी तीन टी20 मैच खेले जा रहे हैं.

हार्दिक पांड्या

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हम बात करेंगे हार्दिक पांड्या की, जो बैक इंजरी के बाद से लगातार टेस्ट टीम में नजरअंदाज किए जा रहे हैं. बात करें टी20 फॉर्मेट की तो आखिरी बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल 20 मार्च को टी20 मैच खेलते हुए देखा गया था. इंजरी के बाद से वो लगातार अपनी गेंदबाजी की समस्या से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि, उनकी जगह पर जडेजा को ज्यादा तवज्जो दिया जा रहा है.

हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है. ऐसे यदि किसी वजह से वो इस सीरीज में फ्लॉप भी हो जाते हैं, तब टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि, टीम के पास ऑलराउंडर की कमी है, जो तेज गेंदबाजी के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सके.

ऐसे में भारतीय टीम के पास कोई विकल्प मौजूद नहीं है. क्योंकि हार्दिक पांड्या निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी की भी भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए उनका इस विश्व कप में खेलना तय माना जा रहा है.

सूर्यकुमार यादव

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) की, जिनका टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. वो चाहे घरेलू क्रिकेट में हो, आईपीएल लीग में हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय टीम स्तर पर हो. सूर्यकुमार यादव को इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.

3 मुकाबले की दो पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 44.05 की बेहतरीन औसत से 89 रन बनाए थे. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 185.42 का था. खास बात ये है कि, अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.

यदि किसी वजह से वो टी20 सीरीज में बल्लेबाजी के दौरान फेल भी हो जाते हैं, तब भी वो टीम इंडिया (Team India) की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. क्योंकि, इस फॉर्मेट में उन्हें अच्छा खासा एक्सपीरियंस रहा है और मध्यक्रम में भारत को एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो हिटिंग के साथ ही टीम के लिए तेजी से रन भी बटोर सके. सूर्यकुमार यादव ऐसे ही प्लेयर्स की लिस्ट में आते हैं.

हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम युजवेंद्र चहल सूर्यकुमार यादव श्रीलंका बनाम भारत टी20 सीरीज 2021