श्रीलंका cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवर क्रिकेट खेलने के लिए Sri Lanka पहुंच चुकी है। जहां मेजबान टीम के साथ 3-3 मैचों की वनडे व टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन ताजा खबरों के अनुसार श्रीलंका के 5 खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले ‘टूर कॉन्ट्रैक्ट’ पर साइन करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद वह दाम्बुला और कोलंबो में बबल में भी शामिल नहीं हुए हैं।

नए कॉन्ट्रैक्ट से क्यों है खिलाड़ियों को इनकार?

Sri Lanka

Sri Lanka के खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच इस वक्त नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अनबन चल रही है। खिलाड़ियों ने अब तक बोर्ड द्वारा दिए नए कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति नहीं जताई है। इस नए अनुबंध पर साइन करने से 24 राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया है। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि बोर्ड ने जो नया कॉन्ट्रैक्ट लाया है, उसमें खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस और मैदान पर प्रदर्शन के आधार पर रिवॉर्ड देने की बात है। यही बात श्रीलंका के खिलाड़ियों को पसंद नहीं आई है।

दौरे के अनुबंध से 5 खिलाड़ियों ने साइन करने से किया इनकार

Sri Lanka क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच जब तक मामला नहीं सुलझता, तब तक के लिए बोर्ड ने टूर कॉन्ट्रैक्ट पर खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कहा था। इसमें विश्व फर्नांडो, लसिथ एमबुलडेनिया, लाहिरू कुमारा, अशेन बंडारा और कसुन रंजीता के नाम सामने आए हैं। अब क्योंकि इन खिलाड़ियों ने टूर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया है, तो जाहिर है कि वह भारत के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने बताया,

“जब तक राष्ट्रीय अनुबंध को लेकर चल रहा हमारा विवाद सुलझता नहीं है तब तक खिलाड़ियों को दौरे के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। ताकि हमें यह पता चल सके कि क्या वे भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे और उन्हें बबल में भेजा जा सके। लेकिन वे दौरे के लिए अनुबंध पर भी साइन करने से इनकार कर रहे थे और इस वजह से उन्होंने रेजिडेंशल कैंप भी छोड़ दिया। वे दाम्बुला और कोलंबो में बबल में शामिल नहीं हुए।”

13 जुलाई से शुरु होगी सीरीज

Sri Lanka

टीम इंडिया इस वक्त Sri Lanka में अपनी क्वारेंटीन अवधि पूरी कर रही है। 3 तारीख के बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतर प्रैक्टिस कर सकेंगे। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से एकदिवसीय मैच के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे व टी20आई सीरीज खेली जाएगी। बताते चलें, इस दौरे पर भारत की बी टीम पहुंची है, जिसकी कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है।