SL vs IND: एकदिवसीय सीरीज में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड

author-image
Sonam Gupta
New Update
SL vs IND, STATS PREVIEW: आखिरी वनडे मैच में बन सकते हैं 6 रिकॉर्ड्स, धवन के पास है इतिहास रचने का मौका

श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में Team India ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने 7 विकेटों से एकतरफा जीत दर्ज की, तो वहीं दूसरे मैच में मेजबान टीम ने वापसी करने की कोशिश तो की। लेकिन भारत ने 3 विकेट से एक रोमांचक जीत अपने नाम कर ली।

अब सीरीज पर तो Team India ने अपना कब्जा जमा लिया है और आखिरी मैच में भी जीत दर्ज कर मेहमान टीम मेजबानों को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो वनडे सीरीज में जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड।

Team India के 3 सदस्य जीत सकते हैं 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड

1- युजवेंद्र चहल

Team India

श्रीलंका के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने की दावेदारों की बात करें, तो दो मैचों के बाद युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में नंबर-1 पर नजर आ रहे हैं। अब तक खेले गए दो मैचों में चहल ने 6 विकेट लिए हैं और वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

दोनों ही मैचों में चहल ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। तीसरे मैच में वैसे तो उम्मीद की जा रही है कि टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, लेकिन यदि चहल को टीम में रखा जाता है और वह अपनी लय को बरकरार रखते हैं। तो वह 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।

बताते चलें, सीरीज के शुरु होने से पहले जहां, चहल के फॉर्म को लेकर काफी बातें हो रही थीं, अब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। ये कहना गलत नहीं होगा यदि वह अपने इस फॉर्म को जारी रखते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप टीम में भी वह अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

2- दीपक चाहर

Team India

वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में Team India के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। चाहर ने अब तक दो मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है। चाहर दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले हैं और उन्होंने 22.50 के औसत से 4 विकेट चटकाए हैं।

पहले व दूसरे दोनों ही मैचों में दीपक चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर अपनी टीम को एक हारे हुए मैच में जीत दिलाई है। दीपक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं और यदि वह तीसरे मैच में भी अच्छी गेंदबाजी जारी रखते हैं, तो वह 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीत सकते हैं।

3- शिखर धवन

Team India

श्रीलंका दौरे पर Team India की कमान संभाल रहे शिखर धवन ने अब तक बेहतरीन काम किया है और उनकी टीम ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा धवन अब तक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए दो मुकाबलो में 115 रन बनाए हैं।

पहली पारी में धवन ने बैक सीट पर रहने का फैसला किया था, जिसके चलते युवा खिलाड़ियों ने खुलकर शॉट्स खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में धवन 86* रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे थे। वहीं दूसरे मैच में धवन 29 रन के स्कोर पर आउट हो गए। अब यदि तीसरे मैच में भी उनके बल्ले से रन निकलते हैं, तो यकीनन वह 'मैन ऑफ द सीरीज' के प्रबल दावेदार होंगे।

टीम इंडिया युजवेंद्र चहल श्रीलंका बनाम भारत